नैनागिरि में वार्षिक जलविहार मेला एवं महामस्तकाभिषेक 24 से 26 दिसंबर तक आयोजित

0
145

बकस्वाहा । तहसील अंतर्गत सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि नैनागिरि का वार्षिक जलविहार मेला विविध कार्यक्रमों के साथ दिनांक 24 से 26 दिसंबर (अगहन सुदी 13 से पूर्णिया) 2023 तक आयोजित किया जा रहा है ।
जैन तीर्थ नैनागिरि कमेटी के मंत्री राजेश रागी व देवेंद्र लुहारी ने बताया कि बरदत्तादि ऋषिराजों की निर्वाण तथा भगवान पारसनाथ की समवशरण स्थली नैनागिरि में विगत वर्षों की तरह त्रय दिवसीय वार्षिक जलविहार मेला एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें प्रतिदिन प्रातः अभिषेक पूजन शांतिधारा , सायंकालीन आरती प्रवचन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा 26 दिसम्बर मंगलवार को समापन अवसर पर प्रातः भगवान पारसनाथ का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा आरती पूजन तथा दोपहर में भोजन उपरांत 1:30 बजे से जलविहार एवं समापन सम्मान समारोह किया जाएगा । इस महोत्सव का विधि विधान से निर्देशन पं. अशोक सिंघई बम्हौरी का रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जयंत मलैया विधायक एवं पूर्व मंत्री दमोह , शैलेंद्र जैन विधायक सागर , सुश्री रामसिया भारती विधायक बड़ामलहरा , वीरेंद्र सिंह लंबरदार विधायक बण्डा , विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील जैन बाम एपी स्पेशल बरायठा , निलेश कुमार अनिल कुमार बमाना वाले , ज्ञानचंद बमाना वाले (अध्यक्ष व्यापारी संघ) ,महेंद्र भूसा , प्रशांत चौधरी बण्डा , हुकमचंद शिक्षक बम्हौरी को आमंत्रित किया गया है । इस महोत्सव में मेला अध्यक्ष सुनील लंबरदार दलपतपुर तथा मेला स्वागताध्यक्ष सुमति कुमार भूसा वाले बण्डा ,अरविंद जैन गढ़ाकोटा वाले अंकुर कॉलोनी सागर रहेंगे।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी/ रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here