राजेश जैन दद्दू
मां अहिल्या की नगरी इंदौर नगर का जैन समाज का राक स्टार दुबई में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लन्दन, और इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड द्वारा आयोजित भव्य इंटरनेशनल अवार्ड प्रोग्राम दुबई के सात सितारा होटल अटलांटिस द पॉम में आयोजित हुआ,। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि नगर गोरव चिंतन बाकीवाला को लंदन प्रेस अवार्ड से भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जी, कोरेना मैडम (रोमानिया ) श्री संतोष शुक्ला जी (प्रेसिडेंट वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ) श्री जितेंद्र मतलानी जी (प्रमुख वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दुबई ) ने संगीत के क्षेत्र में करीब 40 देशों के प्रतिनिधि और मेहमानों के सामने चिंतन बाकीवाला को सम्मानित किया। दुबई के सभी प्रबुद्ध हस्तियों का एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टीम का दिल से आभार । इंदौर नगर हुआ गौरवान्वित इस उपलब्धि पर समंग्र जैन के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका सुशील पांड्या कांतिलाल बंम हंसमुख गांधी टीके वेद मंयक जैन अशोक मेहता शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, मुक्ता जैन आदि समाज जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसी तरह इंदौर एवं समग्र जैन समाज को गौरवान्वित करते रहे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha