दि: 20 दिसम्बर 2024 वार शुक्रवार लालगोला पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिला दिगम्बर जैन समाज का मिलन समारोह सम्पन्न हुया पहले ध्वजारोहण-श्री वीर प्रभु का चित्र अनावरण-दीप प्रज्वलन तथा अतिथियों का सम्मान हुआ दोपहर में जिलाके 80+ के बड़े-बुजूर्ग जो समाज के अनुभवी नींव व धरोहर है उन्हे सम्मानित किया गया तदपश्चात जिला के अष्टानिका/दस लक्षण/सोलहकारण व्रतियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, आचार्य शीतल सागर गुुरुभक्त परिवार मुर्शिदाबाद जो साधु-संत का आहार विहार में निस्वार्थ भाव से साथ देकर असाधारण कार्य किया है उन्हे सम्मानित किया गया तथा सभा में आगत अतिथियों एवं जिला समाज के सदस्यों द्वारा सुझाव प्रस्ताव एवं उस पर विचार व निर्णय लिया गया, ग्यात हो जिला के धुलियान अरगांबाद जंगीपुर गनकर सन्मतिनगर लालगोला जियागंज बरहमपुर पाकुड़ नलहटी बेलडागां फरक्का मालदा आदि गांव अंतर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज कि प्रेरणा से 2002 से एक सूत्र में जुड़ें हुए है जहा रात्रिविवाह तथा मृतक भोज व भेंट पूर्ण रूप से वर्जित है, तथा मुर्शिदाबाद जिला समाज द्वारा श्री सम्मेद शिखर के तेरह पन्थी कोठी में त्यागी व्रती के लिए निशुल्क चौका सुचारु रुप से चल रहा है, उत्सव के तौर पर हर साल जिला मिलन समारोह एवम सम्मान समारोह सामुहिक छमावणी उत्सव रूप में मनाया जाता है, जिला की यह एकता व अखण्डता पुरे विश्व में एक नजीर है, वर्तमान में श्रीमान मनोज कुमार जैन छाबड़ा लालगोला जिलाध्यक्ष व श्रीमान मनोज कुमार जैन बड़जात्या धुलियान जिलामहामंत्री पद पर आसीन है, अंतमें जिला के विभिन्न नगरों से पधारे जैन स्थानीय कलाकारों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ…संजय कुमार जैन बड़जात्या मुर्शिदाबाद
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha