ज्ञान आरोग्यधाम का शुभारंभ 18 नवंबर को
श्री ज्ञेयसागर महाराज ससंघ का मिलेगा पावन सान्निध्य
मुरैना (मनोज जैन नायक) सराकोद्धारक आचार्य ज्ञानसागर महा मुनिराज के आशीर्वाद से निर्मित आरोग्यधाम का शुभारंभ 18 नवंबर को खेकड़ा जिला बागपत में होने जा रहा है ।
ज्ञानतीर्थ मुरैना में विराजमान ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार उत्तर भारत के प्रथम दिगंबराचार्य शांतिसागर महाराज छाणी परंपरा के षष्ठ पट्टाचार्य सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागर महा मुनिराज के पावन सानिध्य में उत्तर प्रदेश के खेकड़ा जिला बागपत में एक बहुमंजिला आधुनिक चिकित्सालय के निर्माण हेतु 11 मार्च 2019 को आधार शिला रखी गई थी । जिसकी तीन मंजिल तैयार हो चुकी हैं। पूज्य गुरुदेव के भक्तों ने उक्त चिकित्सालय का नाम ज्ञान आरोग्यधाम रखने का निर्णय लिया ।
वर्तमान में जहां निरंतर उपासना स्थलों का निर्माण हो रहा है, वहीं पूज्य गुरुदेव ज्ञानसागर जी महाराज ने अपने भक्तों का ध्यान शिक्षा एवम स्वास्थ्य की ओर आकर्षित किया । उन्हीं की पावन प्रेरणा एवम आशीर्वाद से बहुमंजिला सर्व सुविधायुक्त आधुनिक चिकित्सालय का निर्माण पूर्णता की ओर है । इस चिकित्सालय में गरीब/असहाय रोगियों को निःशुल्क एवम अन्य रोगियों को रियायती दर पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा उपचार उपलब्ध कराया जाएगा ।
आज गुरुदेव भलेही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए हुए उपदेश हमारे ह्रदय पटल पर अंकित हैं । अहिंसा ज्ञान स्थली की 5400 गज की विशाल भूमि पर जनकल्यार्थ मेडिकल डायकनोस्टिक ज्ञान आरोग्य धाम की बहुमंजिला इमारत में लगभग 36 कमरे, 3 हॉल, प्रतिक्षालय, ओपीडी का निर्माण होगा । जिसमें सभी रोगों की चिकित्सा के साथ साथ एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, फिजियोथेरेपी, ईसीजी, ईको, आदि की सुविधा उपलब्ध होगी ।
ज्ञान आरोग्य धाम का शेष कार्य भी अति शीघ्र पूर्णता की ओर है । अभी निर्मित हुए तीन मंजिला भवन में ओपीडी का शुभारंभ 18 नवंबर को किया जा रहा है ।
ज्ञान आरोग्य धाम के उद्घाटन पर सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ सहित अनेक साधू संत एवम गुरुभक्त मौजूद रहेंगे ।