मुरेना में वर्षायोग हेतु जैन संतों का नगरागमन आज

0
39

भव्य अगवानी एवं शोभायात्रा के साथ होगा नगर प्रवेश

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर में वर्षायोग हेतु जैन साधुओं का नगर प्रवेश आज बुधवार को प्रातःकालीन वेला में होने जा रहा है ।
बड़ा जैन मंदिर कमेटी की प्रबंध समिति के सदस्य आदित्य जैन नायक द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य युगल मुनिराज मुनिश्री शिवानंद जी महाराज एवं मुनिश्री प्रशमानंद जी महाराज वर्षायोग 2024 हेतु आज बुधवार को प्रातः 06.30 बजे नगर प्रवेश करेंगे । नगर की सीमा बड़ोखर पर सभी बंधु एकत्रित होकर युगल मुनिराजों की भव्य अगवानी करेगें ।
वर्षायोग समिति के मुख्य संयोजक रमाशंकर नायक “लाला” ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य श्री बरसात के चार माह मुरेना में रुककर आत्म साधना करेगें, साथ ही आम लोगों को आत्म साधना के लिए प्रेरित करेगें । नगर में युगल मुनिराजों को बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में अति भव्यता एवं भक्ति के साथ नगर प्रवेश कराया जायेगा । युगल मुनिराजों की नगर प्रवेश की भव्य शोभायात्रा अम्बाह रोड, बड़ोखर से प्रारंभ होकर पुल तिराहा, जैन बगीची, नसियांजी जैन मंदिर, अम्बाह रोड, ओवर ब्रिज, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, सराफा बाजार, लोहिया बाजार, चंद्रप्रभु जैन मंदिर होती हुई बड़ा जैन मंदिर मुरैना पहुंचेगी ।
पूज्य मुनिराजों की अगवानी के समय उनके भक्तगण एक विशेष परिधान में सुसज्जित रहेंगे । पुरुष वर्ग सफेद परिधान में, महिलाएं केसरिया साड़ी में ओर सभी बालक – बालिकाओं के मंडल, महिला मंडल अपने अपने निर्धारित परिधान में रहेंगे । शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पाद प्रक्षालन एवं आरती उतारकर युगल संतों की अगवानी की जायेगी । श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर पूज्य श्री का स्वागत बंदन करेंगी । पूज्य युगल मुनिराजों का वर्षायोग 2024 मुरेना नगर में होगा । जिसकी समस्त धार्मिक क्रियाएं एवं मंगल कलश स्थापना 28 जुलाई को एक भव्य समारोह में की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here