मुरैना में सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह 21 सितम्बर को

0
2

युगल मुनिराजों के सान्निध्य में जैन मित्र मण्डल का भव्य आयोजन

मुरैना (मनोज जैन नायक) सकल जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जैन मित्र मण्डल के तत्वावधान में 21 सितम्बर को होने जा रहा है ।
जैन मित्र मण्डल मुरैना के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन (खनेता वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस जैन मित्र मण्डल की बैठक महावीर प्रसाद जैन बरेथा बालों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सकल जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 21 सितम्बर को विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा एवं समरसता कायम करना है ।समारोह की व्यापकता को देखते हुए मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक को आयोजन समिति का मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया । मनोज नायक के मुख्य संयोजक मनोनीत होने पर उपस्थित सभी बंधुओं द्वारा उन्हें मणिमलाओं से सम्मानित कर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की गई ।
जैन मित्र मण्डल के प्रवक्ता योगेश जैन आलेश ने बताया कि इस तरह का सकल जैन समाज का सामूहिक क्षमावाणी स्नेह मिलन का आयोजन मुरैना में प्रथमवार होने जा रहा है ।
नगर में चातुर्मासरत जैन संत मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित उक्त आयोजन में बाहर से विशिष्ट श्रावक श्रेष्ठियों को आमंत्रित किया जाएगा । कार्यक्रम के मध्य समाज की प्रतिभाओं एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा संस्कारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।
जैन मित्र मण्डल की बैठक में टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, जैन संस्कृत विद्यालय के पूर्व मंत्री पवन जैन, ओमप्रकाश जैन ट्रांसपोर्ट, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, मंत्री अमर जैन, एडवोकेट दिनेश जैन, अभिषेक जैन टीटू, सतेंद्र जैन मुख्य संयोजक, अशोक जैन मेडिकल, प्रेमचंद जैन गढ़ी, अनिल जैन संजू, निर्मल जैन भंडारी, सुनील जैन पुच्ची, सुनीत ठेकेदार, राजकुमार राजू, सुनील जैन बीमा, प्रदीप वरैया, महेश जैन परीक्षा, अनिल जैन गढ़ी, सुनील राजकुमार कुथियाना, विमल जैन राजाखेड़ा, नरेश जैन टिल्लू, अशोक जैन पलपुरा, नितिन जैन बघपुरा, अतुल बरैया , ऋषभ परीक्षा, पवन भंडारी, योगेश जैन आलेश, सैंकी जैन, ऋषभ ऑप्टिकल, आशीष जैन गंज, मनेंद्र जैन रानू, सुनील पलपुरा, पंकज नायक, अनुराग जैन, कुशाल साहुला मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
सजातीय बुजुर्गों का किया जाएगा बहुमान
समाज में भाईचारा, एकता एवं समानता की पवित्र भावना के उद्देश्य से जैन मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमावाणी में सजातीय श्रद्धेय बुर्जुग बंधुओं का बहुमान किया जाएगा । बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार सकल जैन समाज मुरैना के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग बंधुओं के संदर्भ में जानकारी संकलन कर सभी को प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल, मणिमाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा ।
लकी ड्रॉ एवं वात्सल्य भोज का होगा आयोजन
समारोह में लकी ड्रॉ के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है । लकी ड्रॉ में कूपनों के माध्यम से बहुमूल्य पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों सहित सकल जैन समाज मुरैना के लिए वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है समारोह में 2000 से अधिक बंधु होगें सम्मिलित

आयोजन समिति के मुख्य संयोजक मनोज जैन नायक ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित क्षमावाणी स्नेह मिलन समारोह एवं श्रद्धेय बुजुर्गों के सम्मान समारोह में लगभग 2000 से अधिक बंधुओं के सम्मिलित होने की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है । जो सभी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करेंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here