मुरैना में हुआ जैन मुनिराजों का भव्य मंगल आगमन

0
2

कुछ दिन रुककर मुरैना में करेंगे धर्म प्रभावना

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के बड़े जैन मंदिर में विगत दिवस जैन संतों का भव्य मंगल आगमन हुआ ।
प्राप्त जानकारी अनुसार संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के शिष्य आचार्य श्री 108 आर्जव सागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री 108 विलोकसागर एवं मुनिश्री विबोध सागर महाराज का नगरागमन हुआ । पूज्य मुनिराज ग्वालियर से पद विहार करते हुए मुरैना पधारे ।
मुरैना जैन समाज द्वारा नगर सीमा में पूज्य मुनिराजों की अगवानी की गई एवं भक्तिभाव पूर्वक तीर्थंकरों की जय जय कार करते हुए उन्हें शोभायात्रा के रूप में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में प्रवेश कराया गया । मंदिर जी के मुख्य द्वार पर सुंदर मनभावनी रंगोली बनाई है थी, जिस पर रखे गए पाटे पर पूज्य मुनिराजो का पाद प्रक्षालन किया गया । मंगल गीतों के साथ सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा सिर पर मंगल कलश रखकर पूज्य मुनिराजों की अगवानी की गई । पूज्य मुनिराजों के मंगल आगमन पर सभी नर नारी भावविभोर होकर भक्ति भाव के साथ आनंदित हो रहे थे ।
जैन संत मुनिश्री विलोक सागर एवं मुनिश्री विबोध सागर जी महाराज बड़े जैन मंदिर जी में रुककर धर्म प्रभावना करेंगे । प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से पूज्य मुनिश्री के मंगल प्रवचन होते है । प्रातः 9.30 बजे आहार चर्या एवं दोपहर 3 बजे से धार्मिक कक्षाएं लगती हैं । शाम को 04 बजे शंका समाधान का समय रहता है और 6.30 बजे से गुरु भक्ति के साथ आरती की जाती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here