मुरैना के नवनीत एवं वीरेंद्र हुए सम्मानित

0
2

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया गया सम्मान

मुरैना (मनोज जैन नायक) सोनागिर में संपन्न जैन मिलन अधिवेशन में नगर के विद्वत एवं शिक्षाविद सम्मानित हुए ।
विगत दिवस श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में जैन मिलन के अधिवेशन में वरिष्ठ नेतृत्व ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नगर के विद्वत नवनीत जैन शास्त्री एवं शिक्षाविद वीरेंद्र जैन बाबा को सम्मानित किया ।
भारतीय जैन मिलन के द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक गतिविधियों , धार्मिक कार्यों एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए चुनिंदा लोगों को सम्मानित करता है। इसी तारतभ्य में इस युगल जोड़ी को सम्मानित किया गया । जैन मिलन के वरिष्ठ नेतृत्व ने मुरैना नगर के गौरव नवनीत जैन शास्त्री एवं वीरेंद्र जैन बाबा को शॉल, श्रीफल, मणिमाला एवं स्मृति चिन्ह देकर युगल जोड़ी का बहुमान किया ।
जैन विद्वत नवनीत शास्त्री किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे प्रतिदिन नित्यनियम से अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, शास्त्र प्रवचन करते हुए धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत वीरेंद्र जैन बाबा सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सलंग्न रहकर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पहिचाने जाते हैं।
दिगंबर जैन समाज की सेवाभावी राष्ट्रीय संस्था जैन मिलन से सम्मानित होने पर सभी मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है ।
अधिवेशन में कार्यक्रम की समन्वयक अति वीरांगना शीला जैन टोंग्या जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरांगना अनीता जैन, क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर महेंद्र जैन जी, समारोह गौरव अतिथि विजय जैन जी गुना राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जैन मिलन मुख्य अतिथि श्रीमान राकेश शुक्ला जी कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन, समारोह गौरव अतिवीर सुरेश जी जैन ‘ रितुराज’ राष्ट्रीय विशिष्ट संरक्षक भारतीय जैन मिलन, अति विशिष्ट अतिथि अतिवीर अजय जी जैन सहारनपुर, अतिवीर महेंद्र जी जैन एडवोकेट, अतिवीर प्रवीण जी जैन गंगवाल, अतिवीर बालचंद जी जैन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here