मुरैना के अंकित जैन, दिल्ली जैन मंच के अध्यक्ष मनोनीत
युगल मुनिराजों के सान्निध्य में नवीन कमेटी गठित
नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) जैन समाज शकरपुर की सेवाभावी संस्था जैन मंच (पंजी.) दिल्ली की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ । जिसमें मुरैना वाले अंकित जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य युगल मुनिराजश्री शिवानंदजी एवं मुनिराजश्री प्रश्मानंदजी महाराज के पावन सान्निध्य में नई दिल्ली शकरपुर की 20 साल पुरानी पंजीकृत सेवाभावी संस्था जैन मंच की नवीन प्रबंध समिति का सर्वसम्मति से गठन हुआ । जिसमें अध्यक्ष अंकित जैन ( मुरैना वाले), उपाध्यक्ष अमित जैन एमपी, महामंत्री नितिन जैन, मंत्री निमिष जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन (विक्की), सह कोषाध्यक्ष रूपेश जैन (नंदके पुरा वाले), ऑडिटर CA त्रिलोक जैन (अजमेर वाले) को मनोनीत किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि संस्था के संस्थापक संजीव जैन (सूर्य) एवं परम शिरोमणि संरक्षक विपिन जैन (बरवाई वाले) एवं मोहित जैन चीकू पटेल नगर के नेतृत्व में जैन मंच सुचारू रूप से कार्य कर रहा है । पूज्य दिगम्बर मुनिराजों के आहार, विहार एवं वैयावृति में जैन मंच शकरपुर की अहम भूमिका रहती है । समाज सेवा के क्षेत्र में 20 वर्षों से कार्यरत मंच ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है । साधर्मी बंधुओं को तीर्थ यात्रा कराना अथवा यात्रा आदि में पूर्ण सहयोग करना इस मंच का मुख्य उद्देश्य रहता है । श्री त्रिलोकतीर्थ धाम बड़ागांव के पंचकल्याणक महोत्सव में दी गई सेवाओं के लिए सभी लोगों ने जैन मंच की काफी सराहना की थी ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गईं है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।