मुनिश्री प्रमाण सागरजी का छत्रपति नगर में शोभा यात्रा के साथ मंगल प्रवेश हुआ

0
119

मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज आज मध्यान्ह तिलक नगर से छत्रपति नगर के लिए बिहार कर मुनि संघ के बड़ा गणपति स्थित मोदी जी की नसिया पहुंचने पर वहां नसिया मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं छत्रपति नगर समाज ने मुनि संघ की अगवानी की और पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नसिया के सामने रहनेवाले वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के निवास पर भी गए और परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर पंडित जी ने मुनि श्री को ज्योतिष पर उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक भेंट की। पश्चात मुनि संघ ने छत्रपति नगर समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन एवं समाज जनों के साथ छत्रपति नगर के लिए शोभा यात्रा के साथ मंगल प्रवेश किया। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल कलश लिए एवं पुरुष वर्ग झूमते, जयकारा लगाते हुए पैदल चल रहे थे शोभायात्रा में आठ बघियों मे मान स्तंभ पुनयार्जक एवं मान स्तंभ में मूर्ति विराजमान कर्ता पुणयारजक परिवार विराजमान थे। मुनि संघ के श्री आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर पहुंचने पर
जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, डॉ जैनेंद्र जैन, विपुल बांझल, रमेश चंद जैन, कमल जैन, निलेश जैन एवं एवं महिला संगठन ने मुनि श्री की भव्य अगवानी की और पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि संघ के सानिध्य में आज 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक श्री के सानिध्य में मान स्तंभ बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
एम विश्व शांति महायज्ञ होगा । संध्या दलाल बाग में शंका समाधान कार्यक्रम हुआ और लोगों ने अपनी शंकाओं और मौलिक समस्याओं पर प्रश्न पूछ कर समाधान पाया।इस अवसर पर मानस्तंभ पुणयार्जक देवरी वाला परिवार का एवं मूर्ति विराजमान कर्ता परिवारों का आदिनाथ धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर द्वारा सम्मान कियागया। संचालन मुनि श्री संधान सागर जी ने किया।
श्रीमान संपादक महोदय
कृपया विज्ञप्ति प्रकाशित कर अनुग्रहित करें धन्यवाद राजेश जैन दद्दू धर्म समाज प्रचारक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here