➖ राजेश जैन दद्दू ➖➖➖➖➖➖
(अशोकनगर)
पूज्य निर्यापक श्रमण मुनिश्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार जारी है, गुरुवार 10 जुलाई गुरुवार को प्रातः भव्य अगवानी अशोकनगर में होगी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 10 जुलाई गुरुवार गुरुपूर्णिमा पर मुनिपुंगव निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर जी महाराज,क्षुल्लक गम्भीर सागर,क्षुल्लक वरिष्ठ सागर एवं क्षुल्लक विदेह सागर जी का प्रातः कालीन बेला में अशोकनगर वर्षायोग हेतु नगर प्रवेश, होगा । एवं दोपहर मे मनाया जाएगा गुरुपुर्णिमा महोत्सव। दद्दू ने कहा कि
अशोकनगर जिले की समंग्र समाज द्वारा भव्यातीत अगवानी की तैयारियां की गई है, ऐसी पहली बार किसी दिगंबर साधु के लिएं ऐतिहासिक आगवानी भारत मे पहली बार होने जा रही हैं-।परम पुरुष गुरु देव का अशोक नगर की पुण्य धरा पर
■ 33 वर्षों बाद मुनि पुंगव सुधासागर संसघ का भव्य मंगल आगमन अशोकनगर में होने जा रहा है। ऐतिहासिक आगवानी की त्योरियां इस तरह से की गई है।
■ 121 चांदी की थालियों में गुरुदेव का पाद प्रक्षालन
■ 60 स्वागत द्वार
■ 4 सिंहद्वार
■ 33 जेसीबी से होगी पुष्पवर्षा
■ 60 ट्राला से पुष्पवर्षा
■ 2 ड्रोन द्वारा पुष्पवर्षा
■ 15 किमी की भव्य रंगोली
■ 21 घोड़े व 2 हाथी
■ 10 बैंड
■ 54 ढोल
■ 11 डी.जे. से सांस्कृतिक प्रस्तुति महिला संगठनों द्वारा
■ पुरे प्रदेश भर से हज़ारों- लाखों भक्तों द्वारा भव्य अगवानी
■ 108 बालिकाओं द्वारा अभिनन्दन नृत्य
■ प्रवचन के लिए 77 x 350 फिट का वाटरप्रूफ पंडाल
33 वर्षो से गुरुचरणों की प्रतीक्षा में श्री दिगंबर जैन पंचायत एवं
सकल दिगंबर जैन समाज अशोकनगर ने सभी गुरुभक्तों से अगवानी में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ लेने की अपील की है। नमोस्तु शासन जयवंत हो।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha