मुनि वैराग्य सागर सुप्रभ सागर महाराज आर्यिका सत्यमति माता व हेमश्री माताजी के सानिध्य में दशलक्षण पर्व पर बही धर्म प्रभावना
अविनाश गंगवाल ने 16 कारण तथा यश सोनी ने किये 10 उपवास
बूंदी, 10 सितम्बर। देवपुरा बूंदी के बघेरवाल छात्रावास के शांति सिंधु मंडप में मुनि वैराग्य सागर, सुप्रभ सागर महाराज के सानिध्य शिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें करीब सौ शिविरार्थियों ने भाग लेकर धर्म प्रभावना को बढ़ाया।
मुनि वैराग्य सागर महाराज, सुप्रभ सागर महाराज ने दशलक्षण पर्व के उत्तम क्षमा पर्व से लेकर ब्रह्मचर्य धर्म को विस्तृत रूप से समझाया तथा जहाजपुर से आये बा.ब्र. मनीष भैयाजी ने दशलक्षण धर्म पर अध्र्य चढ़ाकर पूजन संपन्न कराई तथा पंडित देवेन्द्र जैन ने प्रतिदिन भगवान की शांति धारा को संपन्न कराया। मनीष भैया ने रोजाना सायंकाल की आरती के बाद दशलक्षण धर्म पर मधुर वाणी से उपस्थित श्रद्धालुआंे को प्रवचन के माध्यम से समझाया। दशलक्षण पर्व के समापन पर सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाया गया जिसमंे करीब 45 त्यागीवर्तीयों का शाॅल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह श्रीफल देकर सम्मानित किया।
चैगान जैन नोहरा बूंदी में आर्यिका सत्यमति माताजी व हेमश्री माताजी के सानिध्य में रोजाना दशलक्षण धर्म का विधान मंडल आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने अघ्र्य चढ़ाकर पूजन करके धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर माताजी ने दशधर्म पर प्रवचन देकर सभी को लाभान्वित किया।
खण्डेलवाल सरावगी समाज के अध्यक्ष संतोष पाटनी व मंत्री योगेन्द्र जैन ने बताया कि दशलक्षण धर्म पर संगीतमय पूजन की गई तथा अविनाश गंगवाल ने 16 कारण जी के उपवास तथा यश सोनी ने दशलक्षण के 10 दिनों तक तथा कपिल बाकलीवाल, क्षिप्रा पाटनी ने पंचमेरु के उपवास किये। इनके साथ चार उपवास व तेले करने वालों की संख्या भी बहुत अधिक थी।
मधुबन काॅलोनी व रजतगृह काॅलोनी में श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर से आये विद्वानांे ने अपने प्रवचनों के माध्यम से युवाओं को धर्म की राह पर आगे बढ़ाया।
ढोक पढवा के अवसर पर चैगान जैन मंदिर से मुनि वैराग्य सागर, सुप्रभ सागर महाराज के सानिध्य में रजत पालकी में भगवान को विराजमान कराकर शोभायात्रा निकाली जो मुख्य मार्ग से होती हुई वापस चैगान जैन मंदिर पर धर्म सभा में परिवर्तन हो गई।
सभा में मुनि वैराग्य सागर महाराज, मुनि सुप्रभ सागर महाराज, आर्यिका सत्यमति माताजी, आर्यिका हेमश्री माताजी व धर्मइष्ठा दीदी ने उत्तम क्षमा पर प्रकाश डाला। उसके उपरांत भगवान के अभिषेक किये गये। धर्मसभा का संचालन बा.ब्र. मनीष भैया जहाजपुर वालों ने किया।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता, बूंदी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha