मुनि श्री विश्रांत सागर जी का भव्य दीक्षा दिवस 27 मार्च 2024 बुधवार को

0
129

नैनवा जिला बूंदी संवाददाता महावीर सरावगी

जिला जबलपुर मझोली मध्य प्रदेश दिगंबर जैन मंदिर गांधी भवन पर 11:00 मंडल विधान दोपहर 2:00 बजे दीक्षा दिवस कार्यक्रम 5:00 बजे सामूहिक भोज
इस समारोह में संपूर्ण राजस्थान यूपी एमपी के अनेकों भक्तों की आने की पूर्णतया संभावना है

मुनि ,ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
अरिहंत नाम सत्य है इसे मुर्दा नहीं सुनता है

मझोरी ग्राम मध्य प्रदेश के जिलालय जैन मंदिर में धर्म सभा को बताया
धर्म को कभी नहीं भूलो धर्म को भूलने पर इंसान स्वयं अपनी पहचान खो रहा है फूलों से मनुष्य को कभी सुख प्राप्त नहीं होगा कष्ट शिक्षा देने के लिए आते हैं
अपने बच्चों को शराब की बोतल नहीं पकड़ने के लिए भगवान का अभिषेक कराओ मुनि ने यह भी बताया मैं जो कष्ट देने के लिए आता है वह हमारा मित्र है
विपक्ति को संपत्ति मानकर स्वीकार करो अपनी लड़की के लिए लड़का देखने के पहले यह देखो वह शराब तो नहीं पीता उसका चरित्र उत्तम है या नहीं उसने पहले कोई संबंध नहीं कर रखा मझोरी ग्राम में मुनि के प्रवचन सुनने 75% युवा यूवतिया पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं
45 वर्षीय राकेश जैन ने बताया मुनि तो बहुत आए लेकिन विश्रांत सागर जैसे मुनि पहली बार सुनने को मिले प्रवचनों को सुनकर हमारा जीवन धन्य और स्वर्ग बन गया
आज इस युग में ऐसे मुनि की आवश्यकता है युवाओं के बहुत हितकारी है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here