मुनि श्री विनय सागर जी महाराज के सानिध्य में मै चल रहा है 35 दिवसीय णमोकर विधान

0
29

सोनल जैन की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश जिले के भिंड में 35 दिवसीय णमोकर पैतीसी एवम् जिनस्तुति विधान वात्सल्य सरोवर उत्कृष्ट चर्या के धनी मुनि श्री विनय सागर जी महाराज के सानिध्य में कीर्तिस्तंभ मंदिर में आयोजित है आज विधान का आठवां दिन है जिसमे मुनि श्री के सानिध्य में जिन अभिषेक एवम सभी उपस्थित श्रावक श्राविकाएं,विधानकर्ता परिवार के लिए शांतिधारा हुई जिन अभिषेक पश्चात विधान क्रियाएं प्रारंभ हुई मुनि श्री ने बताया कि णमोकार मंत्र 24 लाख मंत्रों का देवता है
प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से यह दिव्य अनुष्ठान प्रारंभ होता है पिछले 08 दिन से चल रहे णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में काफी तादाद में जैन बंधु हिस्सा ले रहे हैं। मुनि विनय सागर जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि पुण्यशाली परिवार ही णमोकार महामंडल विधान में बैठ सकते हैं। णमोकार महामंडल विधान भव भव के पापों को नष्ट करने वाला विधान है। सभी समाज बंधुओ को इस विधान में बैठकर पुण्य संचय करना चाहिए।विधान कार्यक्रम में नाचते गाते हुए श्रद्धालुओं द्वारा जिनेंद्र देव भगवान की णमोकार महामंत्र की आराधना की गई। कार्यक्रम के अंत में जिनेंद्र देव भगवान की महाआरती की गई। पुण्य शुद्धि वर्धक वर्षायोग कमेटी की अध्यक्ष सपना जैन ने बताया कि भिंड नगर में पहली बार किसी दिगंबर जैन मुनि के द्वारा णमोकर पैतीसी का आयोजन हुआ है जिससे शहर में धर्म प्रभावना का वातावरण बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here