मुनि श्री प्रणम्य सागरजी का चातुर्मास निष्ठापन्न

0
3

नई दिल्लीः प्राचीन श्री अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में डा. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में लाल मंदिर में चातुर्मास करने वाले अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागरजी महाराज ससंघ का पिच्छी परिवर्तन और चातुर्मास निष्ठापन भव्यता से संपन्न हुआ। मुनि श्री ने चातुर्मास के महत्व पर प्रकाश डाला। जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष चक्रेश जैन ने मुनि श्री को विनयांजलि अर्पित की और सभी अतिथियों का स्वागत किया
और कहा कि यह चातुर्मास ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा। मुनिश्री को नवीन पिच्छी प्रदान की गई। समारोह में दिल्ली के अलावा देश भर से आए अनेक श्रद्धालुओं ने पूजन कर भक्तिनृत्य करते हुए अष्ट द्रव्य समर्पित किये। मुनि श्री की नवीन पुस्तकों अष्टशती, चंद्रगुप्त मौर्य, अर्हम बोध आदि का विमोचन भी हुआ। समारोह में सुभाष जैन-जज, पुनीत जैन, राजेश जैन, पवन गोधा, पी के जैन, कुलदीप जैन, नीरज जैन, अतुल जैन, कविता जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद
रहे। संचालन पं. शुभम जैन ने किया। ऐतिहासिक लाल मंदिर पर एक प्रेरक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
रमेश चंद्र जैन एडवोकेट, नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here