आचार्य श्री तीर्थनंदीजी महाराज के सुशिष्य मुनि श्री भावनंदीजी जी महाराज का गनोड़ा में चातुर्मास सम्पन्न कर गढ़ी होते हुए आज धर्मनगरी डडूका में शाम को मंगल प्रवेश हुआ। मुनि श्री का समाजजनों एवं दिगंबर जैन पाठशाला डडूका ने भव्य स्वागत कर जय जय कार के नारे लगाते पार्श्वनाथ मंदिर जी तक भव्य मंगल प्रवेश कराया। गुरुदेव के आगे अनदेश्वर पारसनाथ, बांसवाड़ा, घाटोल, उदयपुर होते हुए अनिन्दा पारसनाथ जी तक विहार का कार्यक्रम है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














