मुनि श्री शुभक्रिया सागर जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित

0
28
*शांतिनाथ मन्दिर दिवान जी मे आयोजित सभा मे वक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि*
कामां के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दीवान में मुनि श्री शुभ क्रिया सागर महाराज के समाधि पूर्वक देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर जैन समाज कामां ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि कामां निवासी हजारीलाल जैन ने दिगम्बर दीक्षा धारण कर जीवन को धन्य किया है और साथ ही जैन समाज कामां को गौरवान्वित किया है।
मन्दिर समिति के महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने बताया कि 91 वर्षीय हजारीलाल जैन पुत्र मोतीलाल जैन कामां निवासी थे जो वर्तमान में दिल्ली प्रवास कर रहे थे। उन्होंने आचार्य सौभाग्य सागर महाराज से उत्तर प्रदेश के नोयडा स्थित सेक्टर 23 के जैन मंदिर में जैनेश्वरी दीक्षा धारण की और संलेखना धारण कर समाधि पूर्वक मृत्यु को वरण किया गया। उनके पोते सचिन जैन ने बताया कि बाबा प्रारम्भ से ही धार्मिक विचारधारा वाले व्यक्ति थे। श्रद्धांजलि सभा मे संजय सर्राफ,दीपक सर्राफ,सतेंद्र जैन,रिंकू बड़जात्या,उदयभान जैन, मनीषा जैन ने हजारीलाल जैन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाधिमरण को प्राप्त होना अति दुर्लभ है। अधिक पुण्यवान व्यक्ति ही सन्तो के सानिध्य में संलेखना धारण कर समाधि पूर्वक देवलोकगमन करते है। अंत भला सो सब भला अर्थात जिसका अंत अच्छा होता है उसका सब कुछ अच्छा हो जाता है। निश्चित रूप से हजारीलाल जैन ने मुनि पद प्राप्त कर जैन समाज कामां का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष अनिल जैन,भागचंद जैन बड़जात्या, प्रदीप बड़जात्या,देवेंद्र जैन,मयंक जैन सहित महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here