मुनि संघ की भव्य अगवानी में उमड़ा संपूर्ण जैन समाज

0
2

मुनि संघ की भव्य अगवानी में उमड़ा संपूर्ण जैन समाज
नैनवा जिला बूंदी 11 नवंबर मंगलवार 2025
देईपोल चौराहे पर जैन संत बालाचार्य निपुण नंदी जी महाराज संघ की भव्य अगवानी करने संपूर्ण जैन समाज जैन बंधु माताएं बहने पहुंची
देईपोल चौराहे से गाजे-बाजे के साथ पदार्पण नगर में हुआ उपखंड कार्यालय शहीद भगत सिंह सर्किल होते हुए शांति वीर धर्म स्थल पर पहुंचा
रास्ते में अजैन परिवारों द्वारा भी मुनि संघ पर अपने घरों के बाहर खड़े होकर पुष्य वर्ष की गई

रास्ते में जगह-जगह पर मुनि की भव्य पाद पक्षालन आरती पुष्य वर्षा की गई मालदेव चौक सदर बाजार होते हुए अग्रवाल बड़े जैन मंदिर पर पहुंचा महिला मंडलों द्वारा फूल सजाकर थालियों के अंदर मुनि जिनालय में भव्य मंगल प्रवेश कराया
धर्म सभा से पूर्व भगवान के चित्र दीप प्रज्वलित किया गया मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती टीना मोडीका द्वारा दी गई
आर्यिका जय श्री माता ने बताया
उन्होंने बताया कि गुरु के दर्शन से तकदीर बनती है और गुरु का सानिध्य एक पाठशाला है धन के तीन रूप होते हैं दान भोग नाश माया को चाहने वाला बिखरता है ईश्वर को चाहने वाला निखरता है
नाभि नंदी जी महाराज ने बताया की धर्म रूपी गुरुओं का सहारा मिलना ही संसार से पार होने का मार्ग है भगवान राम के हनुमान ने केवल मात्र दोनों पैरों का सहारा लिया था इसी से हनुमान संसार से पार हो गए
जैन मुनि निर्मल नंदी जी महाराज ने बताया की नैनवा मेरी जन्मभूमि है
विदेश में भारतीय मिलने पर बहुत मन को प्रसन्नता होती है जयपुर कोटा में जिले का मिलने पर प्रसन्नता होती है फिर यह हमारी जन्म भूमि है अनेक भक्तों से मिलने पर हमें अपार प्रशंसा इस नैनवा आने पर हुई है
बालाचार्य निपुण नंदी जी महाराज ने बताया / आप ही संघ के संचालन/
जैन धर्म एक अहिंसा धर्म है जो सभी जीवों की रक्षा करना बतलाता है विश्व के सभी धर्मों में णमोकार मंत्र से कोई बड़ा मंत्र नहीं है
उन्होंने उदाहरण देते हुए बतलाया कि अयोध्या जन्मभूमि में शिलान्यास हुआ था तभी इसी मंत्र को जन्म भूमि का शिलान्यास इसी मंत्र के द्वारा किया गया था श्रद्धा पूर्वक जपने से संसार की सारी बाधाए इस मंत्र से दूर होना मुनि ने बताया
तीन मुनियों तीन आर्यिका संघ का दोपहर 1:30 बजे बड़े मंदिर से

बिहार हुआ जो नैनवा से बनेठा ग्राम पहुंचेंगे
धर्म सभा का संचालन पंडित नरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा किया गया
महावीर कुमार सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here