मुनि की निंदा करने वाले संसार से कभी तीर नहीं सकते
/जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज/
ग्राम चौरई मध्य प्रदेश
11 अगस्त सोमवार 2025
दिगंबर जैन जिनालय में जैन मुनि ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया जिन लोगों को मुनियों को देखकर प्रसन्नता नहीं होती समझ लेना उनका दिल मिथ्या दृष्टि है
जो मुनियों को देखकर उनके बारे में अप शब्द एवं निंदा करता है वही संसार से तीन काल में भी नहीं तिर सकता
मुनि श्री कहा हस्तिनापुर में सभी भक्तों ने संकल्प लिया था कि हम हमेशा धर्म की एवं गुरुओं की रक्षा करेंगे ,आप सभी लोग भी नियम ले लें कि हम मर जाएंगे लेकिन कभी भी मुनियों की निंदा नहीं करेंगे और जितना हो सकेगा उतनी हम रक्षा करने का पूर्ण प्रयास करेंगे ऐसे बहुत लोग हैं जो मुनियों पर उपसर्ग करते हैं मुनियों की निंदा करते हैं लेकिन आप सभी संकल्प लो कि हम कभी भी मुनियों पर उपसर्ग नहीं करेंगे सही रक्षाबंधन पर्व मनाना तुम्हारा सार्थक हो जाएगा
इसी रक्षा पर्व के दिन 700 जैन मुनियों पर उपसर्ग आया था उसको विष्णु कुमार मुनि ने वात्सल्य भाव से रक्षा की थी तब से ही पर्व की महत्व बढी है
रक्षाबंधन का धागा तू टूट जाएगा लेकिन वात्सल्य प्रेम का ऐसा धागा बांधो जो जीवन भर टूट न पाए तभी तुम्हारा रक्षाबंधन पर मनाना सार्थक है
सभी परिवारजन एक छत के नीचे बैठकर प्रेम प्यार से इस त्यौहार पर खाना खाएं दिलों की दूरियां दूर कर वात्सल्य प्रेम रखें तभी इस पावन त्यौहार की सार्थकता है
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha