मुनि अनुपम सागर जी महाराज जी,मुनि यतीन्द्र सागर जी महाराज ससंघ का आज धर्म नगरी ब्यावर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
117

ब्यावर -परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्री 108 श्री अनुमप सागर जी महाराज ससंघ का धर्म नगरी ब्यावर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
श्री दिगंबर जैन समाज के मीडिया प्रभारी अमित गोधा ने बताया की आज प्रातः विक्रांत होटल भगत चोराहा पर से भव्य स्वागत किया गया
जुलुश सरावगी मोहल्ला पांच बत्ती से अजमेरी गेट से श्री दिगंबर जैन पंचायती नसिया पहुचा
जुलूस में आचार्य श्री विद्या सागर पाठ शाला के बालक व बालिकाओं द्वारा बेड बाजे की मधुर ध्वनि द्वारा स्वागत किया गया
मुख्य बाज़ारों में मुनि संघ का श्रावको द्वारा पाद पक्षालन किया गया है।
सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा श्री फल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद मुनि श्री का रजत कलशों से पाद प्रक्षालन किया गया
इसके बाद श्री दिगम्बर जैन पंचायती नसिया स्वर्ण जयंती महोत्सव व मानसतम्भ में श्री जी विराजमान करने की पत्रिका का विमोचन शकुंतला देवी विकल कासलीवाल प्रवीणा जैन जम्बू कुमार राँवका सुमन धगड़ा सुभाष कटारिया लादूलाल जैन अशोक काला दिनेश अजमेरा खेमराज बाकलीवाल के द्वारा किया गया
दिगम्बर जैन पंचायती नसिया जी मे देव दर्शन किये उसके बाद सभा का प्रारंभ दीप प्रज्वलन चित्र अनावरण किया गया है।
उसके बाद मुनि श्री का प्रवचन दिया

इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अशोक काला, उपाध्यक्ष विजय फागीवाला सचिव दिनेश अजमेरा सहसचिव विकल कासलीवाल शाशि कांत गदिया अमित गोधा अतुल पाटनी श्री पाल अजमेरा राजकुमार पहाड़िया कमल राँवका संदीप पाटनी महेंद्र सोनी,पारस कासलीवाल नितिन छाबड़ा संजय राँवका रितेश फागीवाल मनोज कासलीवाल अनिल कटारिया सुशील बड़जात्या जम्बू कुमार रावका रूप चन्द छाबड़ा श्रेणिक छाबड़ा नवीन बाकलीवाल मनोज कासलीवाल सुनील राँवका वीरेंद्र गोधा मनोज सोगानी राजेन्द्र गोधा सहित श्री दिगम्बर युवा मंडल विराग मंडल श्री दिगम्बर जैन महा समिति श्री आदिनाथ मंदिर कमेटी पार्श्वनाथ मंदिर कमेटी महिला मंडल ज्ञानोदय मण्डल पार्श्वनाथ महिला मण्डल दिगंबर जैन महिला महासमिति सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रावक व श्राविकाओ ने जुलुस में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here