मुनि 108 श्री अर्चित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ भवन जयपुर में सामूहिक क्षमापन पर्व मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

0
3

मुनि 108 श्री अर्चित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में पार्श्वनाथ भवन जयपुर में सामूहिक क्षमापन पर्व मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

फागी संवाददाता
21सितम्बर

परम पूज्य मुनि 108 श्री अर्चित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में जयपुर शहर के पार्श्वनाथ भवन में 21 सितम्बर 2025 को क्षमावाणी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं मुनि सेवा समिति केअध्यक्ष श्री देव प्रकाश खण्डाका ने बताया कि मुनि अर्चित सागर जी महाराज षट् रस के त्यागी है ऐसे त्यागी मुनी घोर तपस्या में लीन रहते हैं,कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश खण्डाका ने बताया की इस अवसर पर अनेक आमंत्रित प्रबुद्ध विद्वानों ने अपना उद्बोधन दिया, इस कार्यक्रम में समाज के अनेक विद्वान महानुभाव उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री सतीश खण्ड़ाका, अशोक खण्डाका परिवार , पारस- रूबी बडजात्या परिवार ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस अवसर पर श्रीमती मधु हाड़ा का समाज की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया, श्री अमित जैन पंडित जी का समाज की ओर से साफा, माला, तिलक,प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम में पंडित रमेश गंगवाल ने बताया कि पूज्य गुरुदेव ने क्षमा शब्द की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा, क्षमा मांगने से ज्यादा उच्च कार्य क्षमा करने का है एक दूसरे के प्रति वैमनस्य को अपने मन मस्तिष्क से निकाल देना ही उत्तम क्षमा धर्म है। इस अवसर पर उपस्थित महानुभावों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here