अरनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया
निर्वाण महोत्सव पर गुरुकुलम का हुआ शुभारंभ
ललितपुर। प्रागैतिहासिक तीर्थक्षेत्र नवागढ़ विकासखंड महरौनी में सोमवार को मूलनायक अरनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक अगाध श्रद्धा भक्ति के साथ ब्र. जय निशान्त भैया के निर्देशन में मनाया गया। इस मौके पर नवागढ़ गुरुकुलम का शुभारंभ नए शिक्षण सत्र के लिए किया गया।
प्रचार मंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि पंडित गुलाबचंद जी पुष्प द्वारा 8 अप्रैल 1959 को अन्वेषित भौंयरे में विराजमान श्री अरनाथ भगवान का प्रकटन दिवस एवं निर्वाण महोत्सव के अंतर्गत अभिषेक,सभी श्रद्धालुओं की ओर से शांतिधारा, विधान एवं पूजन के माध्यम से लाडू समर्पित किया गया । लाडू का सौभाग्य डॉक्टर कोमलचंद अजनौर, मुन्ना लाल जैन अध्यापक, अशोक कुमार जैन मैनवार ने प्राप्त किया।
श्री नवागढ़ गुरुकुलम के सभी छात्रों ने आज शिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए अभिषेक, शांतिधारा का सौभाग्य प्राप्त करते हुए लाडू भी समर्पित किया ।
इस अवसर पर क्षेत्र निर्देशक ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया के मंगल सानिध्य में महामंत्री वीरचंद नेकोरा, संयुक्त मंत्री कपूरचंद डूंडा, अशोक कुमार मैनवार नवागढ़ गुरुकुलम् के अध्यक्ष इंजी शिखर चंद जैन, कोषाध्यक्ष आनंदी लाल जैन, ऑडिटर प्रसन्न चौधरी बच्चू, नवागढ़ गुरुकुलम एवं तीर्थक्षेत्र कमेटी नवागढ़ आदि ने भक्ति संगीत के साथ अरनाथ भगवान के जीवन चरित्र का विशेषण करते हुए विधान संपन्न किया । तत्पश्चात वात्सल भोज संपन्न किया गया।
निर्वाण लाडू निर्माण का सौजन्य डॉक्टर बालचंद जैन मलगुआं ने प्राप्त किया।
प्रातः बेला में मंगलाष्टक, दिग्बन्धन, अभिषेक और शांतिधारा भक्ति भाव के साथ की गई।
निर्देशक ब्र. जयकुमार जी निशान्त ने बताया कि अनेक वर्षों बाद यह प्रसंग बना है की 8 अप्रैल 1959 को अन्वेषित मूलनायक अरनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक इसबार 8 अप्रैल को ही पड़ा है। भूगर्भ से प्राप्त मूलनायक अरनाथ भगवान के अतिशय के अनेक लोग स्वयं प्रभाव देख रहे हैं। उनके जीवन में परिवर्तन देखने को मिला है।