नारेली राजस्थान में बनेगा आचार्य विद्यासागर पैनोरमा
राजेश जैन दद्दू
अजमेर, श्रमण संस्कृति के महामहिम संत आचार्य विद्यासागर के जीवन पर पैनोरमा का निर्माण नारेली राजस्थान बाईपास स्थित ज्ञानोदय तीर्थ के सामने होगा। निर्माण कार्य का शिलान्यास 19 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष
जैन आचार्य विद्यासागर के जीवन पर पैनोरमा के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक में चर्चा करते जैन समाज के लोग।
ओंकारसिंह लखावत शिरकत करेंगे।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं
कुणाल जैन ने बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के प्रयासों से पैनोरमा निर्माण की कार्य योजना तैयार की गई है। निर्माण भी प्राधिकरण की ओर से करवाया जाएगा। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि
आचार्य श्री के जीवनवृत का होगा चित्रण: पैनोरमा में आचार्य के जीवन वृत को दृश्य-श्रव्य माध्यमों से प्रदर्शित किया जाएगा। अजमेर आचार्य की दीक्षा स्थली होने के कारण भक्तों के लिए तीर्थ सदृश होगा। आचार्य के गत वर्ष हुए देवलोकगमन के बाद उनकी स्मृति को चिरस्थायी
रखने के लिए पैनोरमा निर्माण किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जैन समाज के लोगों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में ब्रह्मचारी शशांक, अजय दनगासिया, पुखराज पहाड़िया, प्रमोद सोनी, सुनील ढिलवारी, राजकुमार गोधा, प्रदीप पाटनी, प्रवीण गदिया, विजय जैन, लोकेश जैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर
जैन संतों के तीन संघों का सान्निध्य भी प्राप्त हो रहा है
उपाध्याय वृषभानंद अपने संघ सहित पहले से ही जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में है। मुनि प्रणम्य सागर विहार करते हुए किशनगढ़ पहुंच चुके हैं। मुनि नीरज सागर संघ के साथ सरवाड़ तक पहुंच चुके हैं। दोनों संघ 16 जनवरी तक अजमेर पहुंच जाएंगे।