आचार्य पंचम पत्ताधीश वर्धमान सागर जी महाराज जिला टोंक
, महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला टोंक 24 जुलाई 2025 गुरुवार प्रातः 8:30 पर दिगंबर जैन नसिया टोंक में वर्षा योग कर रहे आचार्य वर्तमान सागर महाराज ने अपार धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया की आत्मा को गर्मी नहीं लगती शरीर को ही गर्मी लगती है मनुष्य का जीवन भी पुण्य से ही प्राप्त हुआ है फिर उसमें भी जैन कुल का मिलना
आज इंजीनियर बनने की होढा होढ लग रही है उनका कार्य है मकान बनाना दुकान बनाना बड़े-बड़े जिनालय बनाना उनमें सहयोग प्रदान करते हैं इसलिए इंजीनियर की मांग होती है
हाथी का शरीर बहुत बड़ा ़होता है मगर उसकी आंखें बहुत छोटी होती है जन्म के साथ ही मरण निश्चित है मरण से पहले धर्म का स्मरण करने से आत्मा में धर्म रूपी गाथा अपना स्थान बनाने में अंतिम समय में उज्ज्वल बना देती है
आज का मनुष्य अपने पांचो इंद्रियों के आगे विवश हो गया है जो इंद्रियां चाहती है वह मनुष्य कर रहा है इंद्रियों का इतना दास बन गया कि वह धर्म से विमुख हो गया है
जैन समाज बहुत बड़ा धन्नाडे समाज है दान कहां देना चाहिए कहा उसकी आवश्यकता होती है वही अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करना चाहिए पानी की उपयोगिता प्यासे को होती है और रोगी को औषधि की आवश्यकता होती है
आज समय की बहुत वैल्यू है आज का मनुष्य समय बचाने के लिए प्लेन से पहुंचता है पैसा अधिक लगता है परंतु समय बच रहा है नदी का पानी मीठा होता है समुद्र का पानी खारा होता है और नालियों का पानी गंदा होता है पानी की उपयोगिता अलग-अलग जगह बताई गई है उसी प्रकार धन का उपयोग भी सही जगह दान देने से पुण्य का प्रबल होना मुनि ने बताया
*धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा कार्यकारिणी ने टोंक पहुंचकर आचार्य वर्धमान सागर महाराज को श्रीफल भेंटकर आशीष प्राप्त किया
नैनवा वर्षा योग समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बरमुंडा
कार्य कारीणी के सदस्यों मैं जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी ने भी श्रीफल भेंट किया
आचार्य श्री का आशीष प्राप्त किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान