भीलवाड़ा, 9 जुलाई- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में चतुर्दशी की पावन दिवस पर मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ।
प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर श्रावकों द्वारा बारी-बारी से महामस्तकाभिषेक हुआ। चान्दमल जैन एवं अशोक पाटोदी ने पदम प्रभु, ताराचंद अग्रवाल ने आदिनाथ, राकेश बघेरवाल ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। अन्य प्रतिमाओं पर भी शांतिधारा की गई। इस उपरांत श्रावक-श्राविकाओं पूजा- अर्चना कर अर्ग समर्पण किये। इस अवसर पर कई धर्मालुगण उपस्थित थे।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री
भीलवाड़ा