चातुर्मास की पत्रिका का
विमोचन हुआ
छुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज
दीक्षा दिवस समारोह संपन्न हुआ
*
सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा की *पत्रिका का विमोचन हुआ
11 अगस्त रविवार 2024
प्रातः कल 7:30 पर मुनि श्री के परम
सानिध्य भगवान 1008 पारस स्वामी का मोक्ष कल्याण दिवस पर मंडल विधान संपन्न हुआ
भगवान पारसनाथ स्वामी की शांति धारा करने का सौभाग्य सृष्टि ओमप्रकाश पारस कुमार महेंद्र राकेश मारवाड़ा परिवार सौभाग्य प्राप्त किया
108 भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य सेष्टि विनोद कुमार कालू बरमुंडा परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया
मेरे गुरु आचार्य सुनील सागर महाराज ने बहुत बड़ा उपकार किया
छुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज ने बताया आज के दिन ही मुझे यह उपकार मेरे आचार्य सुनील सागर महाराज ने दिया था संसार के अंदर
जिस मार्ग में धर्म साधना चल रहा हूं यह बहुत बड़ा उपकार मेरे गुरुद्वारा किया गया था
दीक्षा दिवस पर मुनि श्रुतेश सागर जी महाराज ने अपना आशीष दिया
अणुव्रत धर्म का पालन करने से जीव का कल्याण होता है
शांति वीर धर्म स्थल पर मोक्ष सप्तमी पर्व पर मुनि ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
जैन धर्म में कोई भी व्रत नियम संयम से पालन करने पर उसे बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होता है
मुनि ने उदाहरण देते हुए बताया की एक लकड़ी वाला लकड़ी को जला रहा था उसमें नाग नागिन छिपे हुए थे
लकड़ी वाले से कहा इस लकड़ी के अंदर नाग नागिन का जोड़ा छुपा हुआ है इस लकड़ी को ना जलाओ
लकड़ी के अंदर छिपे नाग नागिन की रक्षा की और वह स्वर्ग में देवलोक में धर्मेंद्र पद्मावती बने
धर्म कार्य से पुण्य का फल निश्चित रूप से प्राप्त होता है
दिगंबर खंडेलवाल सरावगी तेरापंथ जैन मंदिर में भी 1008 भगवान पारसनाथ का निर्माण लड्डू अपार धर्म प्रभावना से चढ़ाया गया
भक्तामर स्त्रोत के पुण्याजक श्री ओम प्रकाश पारस कुमार महेंद्र राकेश मारवाड़ा परिवार द्वारा
दीप प्रज्वलित चित्र अनावरण पाद
पक्षालन मुनि श्री के
वर्षा योग समिति द्वारा मारवाड़ा परिवार का स्वागत सम्मान तिलक माला बनाकर किया गया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी