20 अगस्त बुधवार दिगंबर जैन सहस्त्र कुट विज्ञा तीर्थ गुशी जिला टोंक में अपार धर्म प्रभावना आने को भक्तों के द्वारा गणिनी आयिका विज्ञा श्री माताजी के अनेक मंत्र उच्चारण से तीर्थ क्षेत्र पर अभिषेक शांति धारा और निर्माण से लड्डू चढ़ाने का अपार धर्म लाभ भक्तों ने प्राप्त किया
विधान रचाने से लोभ प्रवृत्ति मिटती है
इस महापर्व पर 1008 शांति मंडल विधान जयपुर से राजेंद्र जी जैन भक्ति भाव से 120 अर्ग चढ़ने का सौभाग्य प्राप्त किया
समारोह पर निवाई चाकसू अजमेर जयपुर मित्रपुरा के अनेक लोगों ने भाग लिया
गुरु मा ने बताया कि इस संसार के दुखों से मुक्त होने के लिए विधान किया जाता है गृहस्ती जीवन में दान भावनाओं को जाग्रत करती है ऐसा आयिका माता ने अपने उदभोदन बताया
क्षेत्र पर दो बसे राजधानी जयपुरसे सृष्टि प्रकाश जी जैन बाकलीवाल के सानिध्य मेंअनेकभक्तों ने आकर धर्म लाभ प्राप्त किया
*
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान