मोक्ष महल की प्रथम सीढ़ी है माँ जिनवाणी

0
15

सहारनपुर उत्तरप्रदेश

जिनवाणी सुरक्षा एवं सज्जा अभियान की संस्थापिका एवं सहारनपुर उ ० प्र० के श्री दि० जैन महिला समाज ( पंचान समिति ) की अध्यक्षा डा० रेणु जैन ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा को जानकारी देते हुवे बताया कि वे देश व देशान्तर के 3516 दि ० जैन जिनालयों में श्रुत पंचमी पर्व पर ‘ अखिल भारतीय जिनवाणी सज्जा प्रतियोगिता ‘ तो प्रतिवर्ष कराती हैं तथा 18 विजेताओं को ‘ भूषण स्वरूप मुकेश कुमार जैन चैरिटेबल ट्रस्ट मेरठ के सौजन्य से शील्ड भेजकर सम्मानित करती हैं लेकिन इसके साथ साथ प्रतिवर्ष सहारनपुर के 25 दि० जिनालयों में एक निरीक्षक टीम बनाकर निरीक्षण कर जिनवाणी सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित करती हैं जिसके फलस्वरूप धर्ममयी सहारनपुर नगरी का प्रत्येक मन्दिर व जिनवाणी मां बहुत सुन्दर सज्जित हो जाती है। इस वर्ष भी श्री दि० जैन महिला पंचान समिति द्वारा निरीक्षण कर जिनवाणी सज्जा प्रतियोगिता का रिजल्ट 7 नवम्बर 2024 को श्री दि ० जैन पंचायती मन्दिर जी वीर नगर सहारनपुर में घोषित किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त महावीर कॉलोनी के जिनालय को बहुत विशाल चल शील्ड से तथा द्वितीय से दशम स्थान प्राप्त जिनालयों की संयोजिका को भी चल शील्डों से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी 25 दि ० जैन जिनालयों की संयोजिकाओं को श्री अरुण जैन (कोषाध्यक्ष जैन समाज) एवं श्रीमति शशी जैन ( शिरोमणि संरक्षिका महिला जैन समाज) के सौजन्य से शील्ड प्रदानकर सम्मानित किया गया। डा० रेणु जैन अध्यक्षा , सरिता जैन महामन्त्री एवं शोभा जैन कोषाध्यक्षा ने कार्यक्रम का संचालन कर आयोजन में चार चांद लगा दिए । जैन समाज के संरक्षक श्री राकेश कुमार जैन , कोषाध्यक्ष श्री अरुण जैन, सदस्य श्री अशोक कुमार जैन, श्री प्रवेश कुमार जैन, श्री पंकज जैन, राधिका जैन, मीतू जैन , रीता जैन, बाला जैन, रीतू जैन कानपुर , अनिता जैन , सुजाता जैन, रेनू जैन , ऑचल जैन सीमा जैन आदि सभी ने माँ जिनवाणी के कार्यक्रम की मुक्त कंठ से खूब खूब सराहना की । माँ जिनवाणी की जय जयकार से मन्दिर जी का प्रांगण गूंजायमान हो गया।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा राजस्थान
संपूर्ण भारतवर्ष व विदेश के जिन दि० जैन जिनालयों की बहने जिनवाणी सुरक्षा एवं सज्जा अभियान से अभी तक नहीं जुड़ी हैं वे कृपया डा० रेणु जैन के 7060164200 न० पर सम्पर्क करें यही विशेष आत्मीय आग्रह निवेदन सभी से करता हूं । जिससे प्रत्येक दि० जैन जिनालय की जिनवाणी माँ सुरक्षित, सज्जित व व्यवस्थित हो सके क्योंकि ‘ हमारी धरोहर है माँ जिनवाणी” ।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि कोटा राजस्थान
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here