मोहनलाल चंद्रावती ट्स्ट्र प्रतापनगर जयपुर में दो दिवसीय गरबा रास महोत्सव का हुआ भव्यता के साथ समापन

0
5

फागी संवाददाता
जयपुर/ दो दिवसीय धार्मिक गरबा रास महोत्सव का मोहन लाल चंद्रावती ट्रस्ट प्रतापनगर सेक्टर 10 में 18 अक्टूबर शुक्रवार को समापन हुआ।इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए। गुरूवार को णमोकार महामंत्र से गरबा रास का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, डॉ पंकज धर्मेन्द्र निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान, पार्षद पारस -पूजा पाटनी,जैन रत्न मनोज- सीमा सौगाणी पहाड़ी वाले दुर्गापुरा, दीपेन्द्र सिंह खंगारोत, समाजसेवी विकास -निधि बैराठी, रवि -खुशबू जैन दुर्गापुरा रहे।
वही जिनेन्द्र जैन जीतू, अतुल मंगल,पूरण गंगवाल, सुमति जैन भेडूला, पारस जैन बिची,मनीष जैन टोरडी, नितिश मितल, राजेश जैन, अमन जैन कोटखावदा आदि गरबा रास महोत्सव के संयोजक मंडल के सदस्यों ने अतिथियों का साफा, दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आमंत्रित अतिथि सुभाष चन्द जैन , मनीष बैद, अशोक जैन नेता, प्रदीप जैन लाला, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, दीपक कागला फागी, चेतन जैन निमोडिया, महेश बाकलीवाल, प्रवीण बड़जात्या सवाई माधोपुर, राजेन्द्र पटेल सहित जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रंग बिरंगी रोशनी से चमकते परिसर में एक दूसरे का हौसला बढाते जैन कपल्स ने जैन भजनों, गुजराती, फिल्मी सहित अन्य गीतों पर डांडिया खनकाऐ।कार्यक्रम में लक्की ड्रा उपहार, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट कपल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए, वही गरबा रास महोत्सव में निःशुल्क फूड अनलिमिटेड स्टॉल का आयोजन किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here