मोदी जी को तीसरी बार पी एम बनाना हैं – सांसद नवीन जैन

0
76

आगरा (मनोज जैन नायक) भाजपा जो कहती है, वो करके भी दिखाती है । शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास किया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा । वर्तमान में भारत का स्वर्णिम काल चल रहा हैं । हम सभी को अब लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना चाहिए । अबकीबार – 400 पार करके दिखाना हैं । हम सभी की मेहनत से मोदी जी को तीसरीबार प्रधानमंत्री बनाना हैं । उक्त उद्गार भाजपा के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने गृह नगर आगरा में अपने स्वागत सम्मान के दौरान व्यक्त किए ।
राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रथमबार आगरा पहुंचे पूर्व महापौर नवीन जैन के स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा । आगरावासियों ने तहेदिल से उनका स्वागत सम्मान किया । दिल खोलकर पुष्प वर्षा की और अपना स्नेह लुटाया। श्री जैन के समर्थक होटल रमाडा प्लाजा पर हजारों की संख्या में एकत्रित हुए । जैसे ही नवीन जैन का आगमन हुआ, सभी ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । ढोल नगाड़ों के बीच गुलाल भी उड़ाया जा रहा था । होटल रमाडा से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई, नवीन जैन खुली जीप में सवार हुए और साथ में चला सैकड़ों गाड़ियों का काफिला व हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम । लगभग 12 बजे प्रारंभ हुई शोभा यात्रा नगर भ्रमण करती हुई शाम लगभग 07 बजे श्री जैन के निवास कमलानगर पहुंची । भव्य शोभायात्रा में जगह जगह श्री जैन का पुष्पवर्षा एवम पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । हरी पर्वत पर जैन समाज के श्रेष्ठी वर्ग ने श्री नवीन जैन का स्वागत किया ।
भव्य एवम विशाल शोभा यात्रा में सर्व समाज और सभी समुदाय के लोग शामिल हुए । जिसमें एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक डा. जी एस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पीएनसी के निदेशक चक्रेश जैन, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, पूर्व विधायक केशो मेहरा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफर्को, प्रदीप अग्रवाल पार्षद, जगदीश चंद जैन संपादक, दिलीप जैन, प्रवीण जैन, ब्रज किशोर अग्रवाल, जगदीश पचौरी, राजकुमार गुप्ता, पंकज अग्रवाल पार्षद, प्रवीण जैन्, गौरव जैन, महेश निषाद, अमित ग्वाला, संजय अग्रवाल, नागेश पछित, बिल्लू पालीवाल, धर्मेद्र चौधरी, अमित उपाध्याय, अखिल जैन, विनीत सती, राहुल वर्मा, शैलू गौतम्, शिवम जैन, कृष्ण बिहारी, पार्षद रवि माथुर, राकेश जैन, राकेश कन्नौजिया, कालरा, नवीन गौतम, अनिल चौधरी, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राहुल पालीवाल आदि प्रमुख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here