दिगंबर जैन पाठशाला डडूका और जैन समाज डडूका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिट्टी के दीप सजाओ और रंगोली सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह स्थानीय नसियाजी डडूका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला प्रेरक मनोज एस शाह ने किया। समाज अध्यक्ष राजेश के शाह ने सभी संभागियों ओर समाजजनो का स्वागत कर दीप नव वर्ष पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक अजीत कोठिया ने बताया की मिट्टी के दीप सजाओ प्रतियोगिता में 17 तथा रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के 16बच्चो में हिस्सा लिया। मिट्टी के दीप सजाओ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे….
सीनियर वर्ग
प्रथम :माही जैन & कथनी जैन
द्वितीय: सिद्धम जैन
तृतीय: रियल जैन
जूनियर वर्ग………
प्रथम. संचित जैन
द्वितीय: जियाना जैन & वैदिक भरड़ा
तृतीय: भाग्य प्रकाश भरड़ा
महावीर निर्वाणोत्सव एवं दीपावली 2025 पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में दिगंबर जैन पाठशाला के 8 वर्गों में 16बच्चों ने हिस्सा लिया।
आयोजन के निर्णायक श्री रीतेश चंद्र शाह एवं श्री वीरेंद्र एस शाह थे। सभी आठों प्रविष्टियां एक से बढ़कर एक थी। परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम : मानवी सेठ & सिद्धम शाह
द्वितीय: सांची जैन, कल्प जैन& चर्या शाह, कथनी जैन।
तृतीय: रियल जैन, दिव्य शाह
कोठिया ने बताया की नसियाजी डडूका में दिवाली आणा( प्रथम दीपावली) लेने पधारे पांचों दामादों एवं बेटियों के सौजन्य से सभी विजेताओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
सभी समाजजन, अभिभावक, मेहमान एवं बच्चे इस आयोजन में उपस्थित रहे। पाठशाला प्रेरक धनपाल शाह द्वारा दर्शन पाठ आयोजन के संभागीयो को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार रीतेश जे शाह ने व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














