मुरैना/अम्बाह (मनोज जैन नायक) मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन अंबाह के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 1अगस्त दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। आयोजकों ने सभी आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम स्थल माहौर ग्वारे वैश्य धर्मशाला हाथी गड्ढा अंबाह में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान होगा। दिनेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं। यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत भी दुरुस्त करता है। उन्होंने कहा हर समस्या का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी जिंदगी बचाई जा सकती है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha