मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वाटर कूलर लगाया गया

0
59

अंबाह/मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर की समाजसेवी संस्था मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आमजन को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु पानी का कूलर लगाया गया ।
गर्मी के मौसम में प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। भीषण गर्मी में किसी को पानी मिल जाए तो वह अमृत के समान होता है। गर्मियों के समय में आने वाले आमजन के लिए वाटर कूलर से शुद्ध एवं शीतल जल की उपलब्धता रहेगी।मैत्री वेलफेयर फाउंडेशन अंबाह और अंबाह चिकित्सा सेवा में सेवा देने वाले चिकित्सक की तरफ से आर्थिक सहयोग से पोरसा चौराहा अंबाह में स्थापित किए गए वाटर कूलर के शुभारंभ के दौरान अंबाह विधायक देवेंद्र सखवार ने यह बात कही।इस वाटर कूलर से आने -जाने वाले आमजन को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल प्रतिदिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।भीषण गर्मी में आग उगलती सूरज की किरणें और लू की झुलसाने वाली तपिश के बीच राहगीरों का गला सूखता है तो बस ठंडा पानी ही याद याता है।सूखे गले को तर करने के लिए उन्हें ठंडा पानी मिल जाए तो यह उनके लिए किसी अमृत से कम नहीं होता। एक समय था जब बाजारों और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भामाशाहों और संगठनों की ओर से गर्मी में लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह मटकियां रखवाकर अस्थाई प्याऊ लगवाई जाती थी।मटकों का ठंडा पानी पीकर गर्मी में तपते लोगों की प्यास और मन दोनों तृप्त हो जाते थे। प्याऊ में हर तबके का आदमी, चाहे अमीर या गरीब, अपनी प्यास बुझाता था, लेकिन अब बदलते दौर में मटकों वाली प्याऊ का स्थान आधुनिक वाटर कूलर ने ले लिया है। मुख्य सड़कों और अन्य भीड़ भाड़ रहने वाली जगहों पर राहगीरों को अब मटकी के पानी के स्थान पर वाटर कूलर का ठंडा पानी पीने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here