मेरा जीवन धन्य हो गया राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
3

आज गोमटगिरी तीर्थक्षेत्र पर भगवान गोमटेश बाहुबली भगवान मस्तकाभिषेक के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाशजी विजयवर्गीयज ने श्रमण संस्कृति के महामहिम संत पूज्य पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज को आहार विधि में पडंगाहन और आहार आचार्यश्री सहित सभी साधुप्रमेष्ठियों को बडे ही भक्तिभाव से आहार दिये । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आहार देने के पश्चात कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया ओर मेरे जीवन का श्रैष्ठत्म क्षण है इतने सारे महामुनिराजों को एक साथ आहार देने का परम सौभाग्य मिला है और जैन मुनिराजों की चर्या देखकर मैं पूरे समर्पण से कहता हूं कि यह चर्या बहुत ही कठिन है सभी समाजजनों को सीख दी और कहा कि बहुत ही अनुशासन पूर्वक आहार करवाना चाहिए जय हो नमैस्तु शासन जयवंत हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here