राजेश जैन दद्दू
इंदौर
जैनरत्न समाज गौरव स्व. प्रदीपकुमार सिंहजी कासलीवाल*
*की 77वीं जन्म जयंती के अवसर पर महावीर ट्रस्ट (बाल कल्याण एवं शोध संस्थान केंद्र) एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का शुभारंभ
फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया
पुण्य स्मरण दिवस पर तारीख 13 जनवरी 2025 सोमवार*
*प्रातः 10:30 बजे महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ रीगल चौराहा पर से
यह जन सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य से जन समाज* के लिए नाम मात्र शुल्क पे यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। एवं शुभारंभ अवसर पर समाज जन उपस्थित हो
महावीर ट्रस्ट कीर्ति स्तंभ
*रीगल चौराहा, इंदौर *
*जिसमें आप सबकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
अमित कासलीवाल, अध्यक्ष
बाहुबली पांड्या, महामंत्री
आदित्य कासलीवाल, कोषाध्यक्ष
महावीर ट्रस्ट इंदौर
राकेश विनायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष
विपुल बांझल राष्ट्रीय महासचिव
दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
वितुल अजमेरा, अध्यक्ष रीजन
रितेश पाटनी, सचिव रीजन