मेयर ने वार्ड 16 में रेलवे लाइन के पास किया नालों की सफाई का निरीक्षण

0
1

नालों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कोताही बरतने पर की जाएगी कार्रवाई-मेयर
यमुनानगर, 9 मई (डा. आर. के. जैन):
नगर निगम मेयर सुमन बहमनी ने वार्ड नंबर 16 के कुलदीप नगर में अंडरपास से रेलवे लाइन तक होकर गुजरने वाले नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नाले में गंदगी व गाद जमा मिली। जिस पर मेयर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं, नालों की सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। वार्डों में स्वच्छता और जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करना नगर निगम की जिम्मेदारी है और इस दिशा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर बहमनी पार्षद संदीप धीमान, सफाई निरीक्षक सतबीर व अन्य अधिकारियों के साथ वार्ड 16 में नालों की सफाई के निरीक्षण पर निकली। उन्होंने वार्ड 16 में विभिन्न कॉलोनियों से निकलकर कुलदीप नगर में आ रहे बड़े नाले की सफाई का जायजा लिया। अंडरपास से होते हुए उन्होंने रेलवे लाइन से नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने नाले में जमे गाद, कचरा और जल निकासी की बाधाओं को गंभीरता से देखा और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले नाले की पूरी तरह से सफाई करवाई जाए, ताकि आमजन को जलभराव जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी और भरोसा दिलाया कि जल्द ही जरूरी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई करना सुनिश्चित करें। नालों की सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे नालों में ठोस कचरा, पॉलिथीन, कपड़े, ईंट, पत्थर व अन्य सामान न फेंके, इनसे नालों में पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाती है, जिससे पानी निकलने में रुकावट होती है। आमजन से अपील है कि वे कचरा नालों व इधर उधर फेंकने की बजाय डोर टू डोर आने वाले निगम की गाड़ी में ही डाले।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
नालों का निरीक्षण करती व अधिकारियों को निर्देश देती मेयर सुमन बहमनी……………..(डा. आर. के. जैन)

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद पुलिस अधीक्षक
यमुनानगर, 9 मई (डा. आर. के. जैन):
सेफ सिटी कैम्पेन के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुटीपुर व राजकीय उच्च विद्यालय भूडक़लां थाना प्रताप नगर मे छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच, डायल 112 के बारे व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के निर्देशानुसार जिला पुलिस की सेफ सिटी टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाक्कड़ थाना प्रताप नगर में जाकर छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, दुर्गा शक्ति एप, गुड टच व बैड टच के बारे व ट्रैफिक के नियमों तथा साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। महिला थाना की ए. एस. आई. नीलम ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा संबंधित बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी से अपील की कि यह दोनों एप्प हर महिला के पास होनी चाहिए। इनकी सहायता से वें किसी भी समय विकट परिस्थिति में पुलिस की मदद ले सकती हैं। अगर महिला रात के समय कहीं से आ रही हो या जा रही हो वह अकेली होने पर भी किसी भी परिस्थिति में खुद को असुरक्षित महसूस न करें। आपकी एक कॉल पर महिला पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी व ट्रिप मॉनिटरिंग के तहत महिला को उसके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचा देगी। महिला थाना की ए. एस. आई. नीलम ने महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा जिला के सभी स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जा रही है तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जिला पुलिस महिला सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। आमजन में विश्वास बढ़ाना व अपराधियों पर कार्यवाही करना ही जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य है।
फोटो नं. 3 एच.
छात्राओं को सम्बोधित करते महिला पुलिस अधिकारी……………(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here