मासिक णमोकार, भक्तामर पाठ व वात्सल्य मिलन में अभिभूत हुए सदस्य गण

0
4

फागी संवाददाता

जयपुर। एक्टिव Jain’s ग्रुप के चौथे माह के भक्तामर एवं णमोकार पाठ तथा वात्सल्य मिलन कार्यक्रम में धर्म और उत्तम मनोरजन के सुगम मिश्रण से सभी सदस्यगण हर्षोल्लास पूर्वक अभिभूत हुए कार्यक्रम में
मुख्य समन्वयक राकेश- नीलू गोधा ने बताया कि इस मासिक आयोजन का सुंदर आथित्य समन्वयक मुकेश- रेणु कासलीवाल के निवास पर हुआ। सभी को इस आयोजन में पारिवारिक माहौल में बहुत आनंद आया।इसमें निम्न सदस्य उपस्थित रहे।राकेश नीलू गोधा, योगेश- सुमन गोधा, मुकेश- रेणु कासलीवाल, सुरेंद्र पाटनी , विपिन -अलका बज, अरुण -अरुणा कोड़ीवाल, सुरेंद्र -सुनीता काला, सुलोचना जैन, दिनेश- सरिता गोधा, रवि- मेघना बगड़ा, सुशील- सरोज जैन, सुनील जैन संचेती, गजेन्द्र बड़जात्या ( इंदौरी नमकीन ), संदीप -रश्मि झांझरी शामिल हुए।
सभी ने पहले णमोकार पाठ कर भक्तामर स्तोत्र का पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की,भक्तामर महिमा के सुमिरन के बाद मुकेश कासलीवाल ने सभी से कहा कि घर में चाहे महिला या पुरुष एक दिन में एक बार भक्तामर का पाठ जरूर करें, और यदि नहीं कर सको तो उसकी रिकॉर्डिंग चला दो ताकि आपके कानों में भक्तामर सुनाई दे, और आपके घर में उसकी वर्गणाएं फैले। इसके बाद
यह विधि मंगल आरती कीजे , पंच परमेष्टि की आरती की, सभी सदस्यों के किए गए जाप की वर्गनाएं मुकेश रेणु कासलीवाल के घर में फैली। गायक अरुण कोड़ीवाल ने त्रिशला ने जायो ललना, मैं आंगन में सुन आई, भजन को अलग अंदाज में सुनाया।
उसके बाद बड़ी ही हंसी खुशी से नए सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया, नव वर्ष की शुभकामनाएं दी,खूब आनंद से योगेश गोधा ने कराओ के पर गाने गाए , सरिता गोधा ने बहुत रोचकता से हाऊजी खिलाई
चाय नाश्ते का सेवन किया
अगला आयोजन विपिन -अलका बज के यहां फरवरी माह में होगा, इस घोषणा के साथ उक्त आयोजन स हर्ष सम्पन्न हुआ।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here