मासिक बैठक में वार्ड पार्षद को बताई क्षेत्र की समस्याएं

0
4

पार्क, स्ट्रीट लाइट, सफाई व सीवरेज का जाम होना आदि परेशानियां झेल रहे है क्षेत्रवासी
यमुनानगर, 20 मई (डा. आर. के. जैन):
सीनियर सिटीजन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मासिक बैठक का आयोजन शास्त्री कालोनी वरिष्ठ नागरिक हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान के. एस. खरबंदा ने की तथा संचालन सचिव हरीश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद भावना बिट्टू ने भाग लिया तथा पर्व पार्षद पवन बिट्टू विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुये हरीश कुमार ने कहा कि वार्ड नं. 9 में सडक़ों का बुरा हाल है और पार्कों के लॉन व वॉकिंग बैल्ट का रिन्यूवेशन होना है जिसमें विशेष रूप में अपना पार्क, श्री राम पार्क, राधे-राधे पार्क व शास्त्री पार्क को मुरम्मत की आवश्यक्ता है। उन्होंने बताया कि शास्त्री कालोनी में स्ट्रीट लाईटों का बहुत बुरा हाल है उसमें नई लाइट लगवाने जरुरत है। इसके अतिरिक्त अन्य समस्याएं जैसे कि जगह जगह कूड़ा एकत्र होना, सफाई व्यवस्था, सीवरेज की समस्या आदि परेशानियों से क्षेत्रवासी जूझ रहे है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा पार्षद को ज्ञापन भी सौंपा गया। भावना बिट्टू ने कहा कि सभी समस्याओं का संज्ञान लिया गया है, जल्दी ही सभी समस्याओं के बारे में प्रमुख्ता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ट नागरिक चाहे जिले में हो अथवा हमारे घर में वे हमारे भविष्य की नींव होते हैं। उनके अनुभवों से हम बहुत कुछ सीखते हैं। अत: उनके प्रति हमारी व समाज की पूर्ण जिम्मेदारी हाती है, उनका याल रखना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर जसमेर काम्बोज, अशोक जलहोत्रा, अशोक कपूर, नरेन्द्र कुमार, विनोद सेठी, अमृतलाल गुलाटी, दिनेश शर्मा, गजेन्द्र सिंह, शशिपाल गौरी, मदनलाल, धर्मपाल, रविंद्र भाटिया, सतीश सैयाल, अविनाश भसीन, रमेश गोयल, राज कुमार शर्मा, दीपक खैर आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
अतिथियों का स्वागत करते पदाधिकारी व उपस्थित सदस्य………..(डा. आर. के. जैन)

क्षेत्र की जरूरतों के मुताबिक तैयार स्टार्टअप से छू सकते हैं बुलंदियो  -धर्मवीर काम्बोज
यमुनानगर, 20 मई (डा. आर. के. जैन):
डी. ए. वी. गल्र्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की ओर स्टार्टअप की प्लानिंग के लिए कानूनी व एथिकल स्टेप्स पर आधारित एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किसान धर्मवीर काम्बोज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा व आई. सी. सी. कनवीनर विवेक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य वक्ता धर्मवीर काम्बोज ने कहा कि बिजनेस के लिए आइडिया तो सभी के पास होते है, लेकिन उन्हें धरातल पर कोई कोई ही उतार पाता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र मे लोगों की जरूरतों के मुताबिक स्टार्टअप शुरू करें। ऐसा करने से जहां लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा, वहीं नए बिजनेस से युवा भी मोटिवेट होंगे। स्टार्टअप का नाम देकर उसे रजिस्ट्रर्ड करवाएं। जिला उद्योग केंद्र की सहायता से रजिस्टर्ड करवाना जरूरी है। प्राइवेट कम्पनी बनाकर उद्योग को शुरू कर सकते है। इसके अलावा उन्होंने बहुत सारी इनोवेशन के बारे में छात्राओ को विस्तार से जानकारी दी। जिसमें उन्होंने सूटकेस को कुर्सी में तब्दील करने, इमरजेंसी लाइट, शीशम के पत्ते का पेस्ट से जख्म को भरने, गिलोय की बेल औषधि तैयार करने, जामुन की कैंडी व गुठलियों से दवाइयां बनाने सहित अन्य चीजों के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को एलोवेरा जूस-चूर्ण, एलोवेरा अर्क, जैल, साबुन, हैंडवाश, शैंपू बनाने के अलावा जामुन कैंडी, स्ट्रॉबेरी श्रीखंड, आंवला जूस सहित अन्य चीजें बनाने के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने अपनी मल्टीपर्पस फूड प्रोसेसिंग मशीन के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। मशीन के जरिए फलों के बीज तोडे बिना जूस तैयार किया जा सकता है। बहुत सारे किसान नई तकनीकों को अपनाकर फूड प्रोसेसिंग मशीन के माध्यम से विभिन्न उत्पाद तैयार कर रहे हैं, जिनकी मार्केट में खूब डिमांड है। किसान धर्मवीर ने बताया कि केन्या, नैरोबी, की टूई, मचासा, तंजानिया, युगांडा, नाइजीरिया सहित अन्य देशों को उन्होंने नि:शुल्क टेक्नालॉजी मुहैया करवाई है। शालिनी छाबड़ा ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप में आने वाली समस्याओं का समाधान करके बुलंदियों को छुआ जा सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ममता थापर, मनिका सेठी, नेहा ठाकुर ने सहयोग दिया।
फोटो नं. 3 एच.
कार्यक्रम में भाग लेते वक्ता व उपस्थित छात्राएं……………………..(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here