नैनवा की धार्मिक परिवार की मधुरिमा जैन मारवाड़ा चार्टर्ड एकाउंट की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण होने पर
दिगंबर जैन समाज नैनवा ने बहुत-बहुत बधाई एवं आभार व्यक्त किया है
स्वर्गीय सेठ कमल कुमार मारवाड़ा के सुपुत्र सुनील मारवाड़ा पूर्व पार्षद की बेटी है मम्मी राधिका मारवाड़ा के अथक प्रयासो से जैन संस्कारों के कारण ही मधुरिमा ने बताया की मम्मी पापा की आशीष एवं उनकी प्रेरणा के श्रेय से ही मुझे सफलता प्राप्त हुई है
मधुरिमा का छोटा भाई उमंग मारवाड़ा उदयपुर से एमबीबीएस कर रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान