मार्गशीर्ष माह गुरुवार से शुरू- गुरुवार को ही समाप्त

0
4

मार्गशीर्ष माह गुरुवार से शुरू- गुरुवार को ही समाप्त
पश्चिमी देशों में फिर युद्ध मय वातावरण बन सकता है ।

मुरैना (मनोज जैन नायक) इसवार मार्गशीर्ष माह गुरुवार से शुरू होकर गुरुवार को ही समाप्त होगें । कार्तिक पूर्णिमा के बाद मार्गशीर्ष माह का आरंभ 06 नवम्बर गुरुवार से हो चुका।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया इस माह का आरंभ गुरुवार से और समापन भी गुरुवार को चार दिसंबर को होगा। इस महीने ही गुरु अतिचारी होकर 18 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश कर गए थे, फिर से 11 नवम्बर को वक्री चाल चलेंगे। 06 नवम्बर को ही मंगल वृश्चिक राशि में अस्त होंगे । 07 नवंबर को शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 26 नवंबर को तुला राशि में बुध उदय होंगे। 28 को अनुराधा नक्षत्र में शुक्र प्रवेश करेंगे।
डॉ जैन के मुताबिक इस माह मंगल – सूर्य की युति भी 16 नवम्बर से चलेगी । जो राहु एवं केतु दोनों ग्रहों से केंद्र योग बनाएगी एवं शनि ग्रह से नवम पंचम योग बनाने से पश्चिमी देशों में फिर से युद्ध के हालत बनकर अशांति, जनता में रोग, भय का वातावरण बन सकता है । राजनेताओं में परस्पर राज विग्रह एवं कहीं कहीं सत्ता परिवर्तन के योग दिखाई देते हैं।
कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की वृद्धि और शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का क्षय भी उपद्रव, हिंसा, अशांति का वातावरण बना सकता है। वे मौसम बरसात और ओला वृष्टि भी संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here