मान्यवर आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के पट्टाचार्य पदारोहण समारोह हेतु धन कुबेर निर्भिमानी महादानी मनीष सपना गोधा दंपत्ति ने अपने स्व अर्जित धन से सुमति धाम की धर्म धरा पर स्वर्ग उतार कर महोत्सव की जो व्यवस्था की वह स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य है। उनका यह कार्य धर्म प्रभावना में और संतों के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। मेरा सुझाव है कि देश की 5 -6 जो बड़ी-बड़ी जैन समाज की संस्थाएं हैं जैसे महासमिति महासभा, तीर्थ तीर्थ रक्षा समिति, आदि संस्थाएं मिलकर संयुक्त रूप से अपने तत्वावधान में मनीष सपना गोधा का नागरिक अभिनंदन करना सुनिश्चित करें ऐसा करने से गोधा दंपत्ति के प्रति जैन समाज की कृतज्ञ भावना प्रकट होगी जो दूसरों के लिए अनुकरणीय होगी और देश एवं समाज में अच्छा संदेश
जाएगा ।सम्मान समारोह इंदौर में आयोजित किया जाए और अतिथि के रूप में किसी राष्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री, गृहमंत्री,मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि को आमंत्रित किया जाए।
आशा है समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी मेरे सुझाव पर गंभीरता से विचार करेंगे और शीघ्र निर्णय लेकर आने वाले समय में इंदौर नगर में एक भव्य सम्मान समारोह अपने तत्वाधान में आयोजित कर खुद को गौर वानवित महसूस करेंगे।
डा जैनेंद्रजैन, पूर्व संपादक परिणय प्रतीक, जैन टाइम्स, पूर्व मंत्री दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद इंदौर, एवं लेखक चिकित्सक पत्रकार।
राजेश जैन दद्दू, धर्म समाज प्रचारक मीडिया प्रभारी दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन
सुझाव प्रेषित मार्फत श्री हंसमुख गांधी को उचित कार्रवाई हेतु अग्रेषित
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha