मानसरोवर में जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याण का निर्वाण लाडू किया अर्पित

0
5

फागी संवाददाता

जयपुर 19 फरवरी 2024
श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में श्री दिगंबर जैन समाज मंदिर समिति वरुण पथ मानसरोवर द्वारा श्री श्री 1008 भगवान सुपार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर निर्वाण लाडू अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई इस अवसर पर तीनों वेदीयो पर विराजमान भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा करने के पश्चात
भगवान सुपार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर निर्वाण लाडू पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोचारण से अर्पित किया गया निर्वाण लाडू के पुण्यार्जक ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में ज्ञान बिलाला,विनेश सोगानी, अभिषेक कासलीवाल, विनोद छाबड़ा, जे के जैन, संजीव जैन, अरविन्द गंगवाल, दया चंद जैन, सुरेन्द्र जैन, , कांता देवी बड़जात्या, मुन्ना देवी ,अंजू जैन आशा सेठी, निधी लुहाड़िया,उषा झाझरी, ममता कासलीवाल, अंजली बोहरा, मोना जैन, राजबाला छाबड़ा, निर्मला पाटनी सहित अनेकों साधर्मी बंधु उपस्थित रहे

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here