राजेश जैन दद्दू
सागर /इंदौर
29 नवम्बर. शनिवार श्री मज्जिनेंद्र जिनबिंब पंच कल्याणक सप्त गजरथ महामहोत्सव समिति, सकल दिगंबर जैन समाज एवं स्यादवाद शिक्षण परिषद ट्रस्ट अतिशय क्षेत्र मंगलगिरी सागर के तत्वाधान में जिनबिंब पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव के अवसर पर श्रंमण संस्कृति के महामहिम पट्टाचार्य आचार्य विशुद्धसागर महाराज के ससंघ सानिध्य में आर्यिका 105 विजिज्ञा श्री माता जी के कर कमलों से भव्य जैनेश्वरी दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ.। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के मुख्य अन्वेषक गणित विज्ञानी प्रो.अनुपम जैन द्वारा लिखित पुस्तक जैन गणित की प्रथम प्रति आचार्य विशुद्ध सागर महाराज को समर्पित की. दीक्षा लेने वाली बात ब्रह्मचारिणी रूबी दीदी और ब्रह्मचारिणी सरस्वती दीदी ने जेनेश्वरी दीक्षा के लिए महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज संसघ से जेनेश्वरी दीक्षा अंगीकार करने का निवेदन किया जिसे आचार्य श्री ने जेनेश्वरी दीक्षा देने का मंगलमय आशीर्वाद दिया। दीक्षा प्रदाती परम वंदनिय 105 विजिज्ञाश्री
माताजी ने दोनों दीक्षार्थी बहनों को मोक्ष मार्ग पर चलने के नियम दिलाए और दीक्षा संस्कार सम्पन्न किया एवं मार्गदर्शन प्रदान किया. इस अवसर पर पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी ने कहा कि श्रमण परंपरा के प्रमुख सिद्धांत प्रथम जैन तीर्थकर भगवान ऋषभ देव के समय से चले आ रहे है और आज भी वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है. । इस चर्या का जीवन में विशेष महत्व है और हमें अच्छी चर्या का पालन करना चाहिए. वैराग्य का मार्ग अपने जीवन को मोक्षमार्ग पर ले जाने वाला होता है इसलिए आत्म दीक्षा को अपनाते हुए हमें अपना आत्म कल्याण करना चाहिए. सम्पूर्ण भारत से पधारे समाज जन ने भी दीक्षा का अनुमोदना की ।












