राजेश जैन दद्दू
*दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मैन मन्दसौर का शपथ विधि समारोह दिनांक 06 अप्रैल 2025 रविवार को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि देवेन्द्र कांसल (राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन) विशिष्ट अतिथि महेन्द्र बाकलीवाल (संयुक्त महासचिव दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन) शपथ विधि अधिकारी नवीन जैन (अध्यक्ष दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन रीजन) विशेष अतिथि जयकुमार बड़जात्या अध्यक्ष सकल जैन समाज मन्दसौर,अजयकुमार बाकलीवाल अध्यक्ष सकल दिगम्बर जैन समाज मन्दसौर, डॉ संजय कुमार गांधी सेवाभावी एवं प्रभावी चिकित्सक, संजयकुमार कोठारी के निर्देशक मंडल फेडरेशन के आतिथ्य में संपन्न हुआ इसके साथ ही सीनियर सिटीजन ग्रुप मंदसौर के अध्यक्ष सचिव साथ ही ग्रुप के सभी दंपति सदस्य उपस्थित रहे ग्रुप प्रतिवेदन सचिव श्रीमती संगीता जी गोधा ने पेश किया।नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री संजय संगीता गोधा उपाध्यक्ष महेन्द्र गदिया,सचिव महेश कुमार भोलिया, कोषाध्यक्ष अजय कुमार गांधी एवं संचालक मंडल सदस्य उपस्थित रहे।स्वागत भाषण एवं मंच संचालन डॉ श्रीमती चंदाजी कोठारी ने किया,। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल के आग्रह पर एक शव-वाहन मंदसौर ग्रुप एवं समाज की ओर से मंदसौर के लिए घोषणा की गई जो कि इस कार्यक्रम की बहुत बड़ी उपलब्धि हे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha