शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, बदरबास,रन्नौद, खनियाँधाना, करैरा दिये गए ज्ञापन
शिवपुरी (मनोज जैन नायक) जैन मंदिर को ध्वस्त करने, जैन तीर्थों पर कब्जा करने एवं जैन साधु संतो के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में शिवपुरी जैन समाज ने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा ।
वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन भैयन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुदर्भविले पार्ले ईस्ट मुम्बई के जैन मन्दिर को 16 अप्रैल को महानगर पालिका परिषद BMC द्वारा विना कारण तोड़े जाने के साथ ही अहिंसा शांति का सन्देश देने वाली भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा (ग्वालियर) के अनादर व नीमच में जैन साधु संतो के साथ हुई मारपीट की घटना व जैन संतों के साथ हो रही सड़क दुघर्टना को लेकर आज 24 अप्रेल गुरुवार को जिला कलेक्टोरेट शिवपुरी पर पहुंचकर सकल जैन समाज के समस्त संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से एकजुट होकर प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन का वाचन करते हुए महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि पिछले 15-20 वर्षों से भारत में प्राचीन जैन तीर्थ, जैन साधु और जैन मंदिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। हमारे प्राचीन जैन तीर्थ स्थल, जैन मंदिरों पर और जैन साधुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं । फिर भी सरकारें ध्यान नहीं दे रही हैं। इस कारण शांति प्रिय जैन समाज को बार बार सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों से जैन समाज निवेदन करती है कि अल्प संख्यक जैन समाज के तीर्थ स्थल, जैन साधु एवं सभी नागरिकों के साथ जैन धर्म की सुरक्षा को भी सरकार विशेष ध्यान दे।
शिवपुरी जिला मुख्यालय के साथ साथ ही जिले के सभी तहसील मुख्यालय पोहरी, कोलारस, बदरबास, रन्नौद, खनियाँधाना एवं करैरा में भी जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिये गए।
24 अप्रेल को सकल जैन समाज एवं समस्त जैन संगठन प्रात:10 बजे श्री छत्री जैन मंदिर जी शिवपुरी पर एकत्रित हुए यहाँ से सभी समाजजन एकजुट होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं श्री देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के नाम ज्ञापन दिया। जिसे डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रजेंद्र यादव ने स्वीकार किया।
इस अवसर जैन समाज द्वारा पहलगाँव कशमीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए निहत्थे लोगों की हत्या पर भी रोष प्रकट किया और सरकार से निवेदन किया की ऐसे आतंवादियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।
ज्ञापन देते समय सकल जैन समाज शिवपुरी की ओर से तेजमल सांखला, चंद्रसेन जैन, प्रकाश जैन, दिनेश जैन कल्लू भैया, सूरज जैन, बाई के जैन, लाभचंद जैन, विजय पारिख, सुरेंद्र जैन, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, अशोक जैन, संतोष जैन, देवेंद्र जैन, सुनील जैन, चंद्र प्रकाश जैन, प्रदीप जैन, अभिषेक जैन, शुभम जैन, मनोज जैन, संजीव बांझल, अनूप जैन, विजय जैन, नरेश जैन, कल्याण जैन, पंकज जैन, संजय जैन, सहित अनेक महानुभाव उपस्थित थे ।