प्राचीन ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर, दहमी कलां — नवीन वेदी पर विराजमान कर तीन दिवसीय नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ भव्य समापन
मंदिर शिखर पर कलशारोहण, आचार्यश्री ने किया पिच्छिका परिवर्तन
फागी संवाददाता
23नवम्बर
जयपुर राजधानी के अजमेर रोड़ स्थित प्राचीन ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार को आचार्य नवीननंदी महाराज और छुल्लिका मुक्तिप्रभामति माताजी संसघ के पावन सानिध्य में बालब्रह्मचारी पुष्पेंद्र भैया एवं पंडित विमलचंद जैन शास्त्री के दिशा निर्देश में सकल जैन समाज के सहयोग से विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा भक्तिभाव, उत्साह और आध्यात्म के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की उपस्थिति और धार्मिक उत्साह ने पूरे क्षेत्र को मंगलमय बना दिया महोत्सव के दौरान श्रद्धा-भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा और मंदिर परिसर सहित पूरे नगर में उल्लासपूर्ण धार्मिक वातावरण बना रहा,
कार्यक्रम में समारोह समिति अध्यक्ष कुलदीप चौधरी और महामंत्री प्रमोद बाकलीवाल ने बताया कि रविवार प्रातः भगवान ऋषभदेव के दिव्य स्वरूप को मंगलवाद्यों, ढोल-नगाड़ों, ध्वज-पताकाओं और पुष्पवर्षा के बीच सजाए गए सुंदर पालकी में विराजमान किया गया। इसके पश्चात् विशाल नगर यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में, हाथों में धर्म ध्वज लिए, ‘भगवान ऋषभदेव जयती’, ‘धर्म की जय – अहिंसा की जय’ जैसे जयकारों के साथ चल रहे थे मार्ग मेंस्थान-स्थान पर स्वागत द्वारों और पुष्पवर्षा ने शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आचार्य श्री के आशीर्वचनों के साथ मुख्य विधिकारकों द्वारा वेदी शुद्धि, अभिषेक, शांतिधारा एवं विविध प्रतिष्ठा-विधानों से युक्त पवित्र समारोह सम्पन्न किया गया, तथा मंत्रोच्चारों और पारंपरिक विधि-विधान के बीच नई निर्मित वेदी पर भगवान आदिनाथ के भव्य स्वरूप को जय-जयकारों और मंगल ध्वनियों के साथ विराजमान किया गया।
कार्यक्रम में गौरवध्यक्ष महावीर पाटनी और कोषाध्यक्ष सीए मनीष छाबड़ा ने बताया कि तीन दिन तक चले उक्त महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः-वंदना, अभिषेक-पूजन, शांतिधारा, धर्मसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गुरुभक्ति और विशाल सामूहिक आरती का भव्य आयोजन हुआ। भक्तों का कहना था कि यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठान था बल्कि समुदाय को जोड़ने वालाआध्यात्मिक पर्व भी रहा।
उक्त आयोजन में कमलचंद छाबड़ा, सुनील सोगानी, रमेश ठोलिया, सुरेश बडजात्या, राजकुमार खंडाका, आशीष चौधरी, चक्रेश जैन, रमेश जैन, विभोर जैन सहित बगरू, जोबनेर, मानसरोवर, मुरलीपुरा इत्यादि स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्रीजी के दर्शन और आचार्य संघ का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। अंतिम दिन का समापन विश्व शांति महायज्ञ, मूलनायक भगवान की आरती, शांति-पाठ, आचार्य संघ का पिच्छिका परिवर्तन, शास्त्र भेंट, पाद प्रक्षालन, आचार्य श्री के आशीर्वचन और महाप्रसाद के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने परिवार सहित दर्शन किए और नई वेदी पर विराजमान हुए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














