मण्डल के रिक्त पदों पर भर्तीयां एवं लैंड बैंक बनाने की मांग

0
2

प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये महत्वपूर्ण निर्णय
रेंटल स्कीम पुनः बहाल करने एवं बेदखली अधिकार लागू करने की मांग
जयपुर, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द नाटाणी ने बताया कि राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की प्रथम प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 8 मानसरोवर, जयपुर में आयोजित की गई।
प्रान्तीय महासचिव रमेश चन्द शर्मा ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा नवीन मांग पत्रों पर चर्चा करने के साथ ही मण्डल की वर्तमान आर्थिक स्थिति एवं कार्यो के बारे में समीक्षा करने के साथ ही महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सामान्य पंजीकरण एवं मण्डल कर्मचारियों की योजना, बेदखली के अधिकारों को क्रियान्विति करने, व्यवसायिक भूमियों को नीलाम करने, जमीन के बदले जमीन उपलब्ध कराने, लैंड बैक बनाने, रिक्त पदों पर भर्तीयां करने, कर्मचारियों की डीपीसी समयाबद्ध एवं नियमानुसार पदौन्नत करने के साथ समयानुसार पदस्थापन, कर्मचारियों की रेंटल स्कीम पुनः बहाल करने एवं मण्डल की सम्पतियों पर भौतिक कब्जा लेने एवं मण्डल सम्पति के बोर्ड लगाने, अवाप्तशुद्धा जमीनों के पट्टे नियमानुसार जारी करने एवं मकानों की बकाया किश्तों को समानुसार एवं  नियमानुसार वसूली करने के साथ ही विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेशभर के गठित अलवर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, भिवाड़ी, झुन्झुनू, भीलवाड़ा सहित विभिन्न मण्डल शाखाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित कर्मचारी संघ के अचल सिंह, धनश्याम मीणा, विनोद शर्मा, पुष्पेन्द्र मीणा, प्रवीण शर्मा, संजय झा, गणेश सिंह, लालसिंह उग्रसेन नैन, देवानन्द आचार्य, धर्मसिंह, नरेन्द्र, कमलेश, आनन्द गुर्जर, राजेश सारण, नरेश पारीक, राजकुमार जैन, देवेश जैन सहित कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द नाटाणी, कार्यकारी अध्यक्ष दारा सिंह, सभाध्यक्ष सुभाष यादव संयुक्त महासचिव मो. युसुफ खान एवं मनुज ठाकुर सहित तत्कालीन अध्यक्ष एवं महामंत्री ने बैठक को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here