श्री दि.जैन भ.चन्द्रप्रभु मंदिर बडकस चौक महल नागपुर में मनाया जा रहा है दशलक्षण महापर्व

0
145

प्रातः स्मरणीय  प. पु. आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज के  परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री  योगसागर महामुनिराज   के सानिध्य में भ. पुष्पदंत नाथ के  मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया  सुबह ६.३० बजे से अभिषेक,  शांतिधारा, मुनिश्री के   मुखारबिंद से हुई मुनिश्री ने अपने प्रवचन में कहा ” उत्तम सत्य वचन मुख बोले ,सो प्राणी संसार न डोले” !  उत्तम सत्य ,धर्म, दयाधर्म का कारण है, दोषो को दूर करने वाला है, इस लोक और परलोक सुख को देनेवाला है, लोक में सत्यवचन की तुलना किसी से नहीं की जाती, सत्यवचन  विश्वास के साथ बोलना चाहिए.

इस   औसर पर श्री दि. जैन भारतवर्षीय महासभा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री सुमत लल्ला जैन ने श्रीफल चढ़ा कर आशीर्वाद लिया , शांतिधारा का सौभाग्य विपुल कासलीवाल , राजपाल सिंघई,  परिवार लाडू चढ़ाने का सौभाग्य सर्वज्ञ , सन्मति , लक्ष्मीदेवी जैन , सरला किशोर कुमार ,  ऋचा राजकुमार जैन, को प्राप्त हुआ, कमेटी की ओर से   पवन जैन, निर्मल मोदी, जय मामू , चंद्रकुमार चौधरी, दिनेश जैन, विजय पोलिश्टर,  विजय बड़कूर, ने श्रीफल चढ़ाकर प्रवचन हेतु निवेदन किया सभी धर्मप्रेमी बंधू समय पर उपस्तिथ रह कर धर्मलाभ ले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here