नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) भूखे को भोजन कराना अत्यंत ही परोपकारी कार्य माना गया है । वैसे भी सभी धर्मों में अन्न दान को श्रेष्ठ दान बताया है । इसी लिए समाजसेवी लोग अन्न दान कर, परोपकार के साथ साथ पुण्यार्जन भी करते हैं। इन सभी कार्यों में जैसवाल जैन युवाजन क्लब दिल्ली भी सदैव अपनी सहभागिता प्रदान करता आ रहा है ।
जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के मिढ़ेला परिवार के श्रावक श्रेष्ठी अनिल जैन, सुनील जैन, सुदीप जैन, सुभाष जैन (अम्बाह वाले) हाल निवासी दिल्ली अनेकों वर्षों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के बाहर एवं अनेकों स्थान पर भंडारे आदि का आयोजन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते आ रहे हैं। सभी परोपकारी एवं पीड़ित मानव सेवा के कार्यों को करने में ये परिवार तन मन धन से सदैव समर्पित रहता है ।
दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल पर भोजन वितरित करने का मुख्य उद्देश्य बाहर से आए हुए मरीजों एवं उनके परिजनों की उदर पूर्ति करना है । महानगर में इन बंधुओं को इधर उधर भटकना न पड़े और न ही भूखा सोना पढ़े ।
इसी तारतभ्य में सुनील जैन (मिढ़ेला वाले) द्वारा शुक्रवार 06 जून को भी दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के पास भंडारे, शीतल जल एवं मीठे शरबत वितरण का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में दिल्ली NCR के समाजसेवी संगठन जैसवाल जैन युवाजन क्लब ने अहम भूमिका निभाई ।
तपती दोपहरी एवं भीषण गर्मी में सभी युवा कार्यकर्ता पूर्ण लगन, तन्मयता एवं आत्मीयता के साथ सभी लोगों को भोजन एवं शीतल पेय वितरित कर रहे थे । भीषण गर्मी में भोजन एवं शीतल पेय पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती थी । सभी लोगों ने सुनील जैन एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभाशीष ओर शुभकामनाएं प्रदान कीं । सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मानव सेवा की झलक एवं समाजसेवा की खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी ।
जैसवाल जैन युवाजन के प्रचार मंत्री गिरीश जैन गुड़गांव द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मिढ़ेला परिवार के सुनील जैन द्वारा निरंतर किए जा रहे परोपकारी कार्यों, उनकी संगठनात्मक क्षमताओं, सेवा कार्यों व समर्पण की भावना की युवाजन दिल्ली तहेदिल से प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
इस पुनीत कार्य में युवाजन क्लब के महामंत्री अजय जैन (वॉवी), प्रदीप जैन (खानपुर), कुलदीप जैन नीटू, गिरीश जैन (गुड़गांव), अमित जैन, सुभाष जैन, विकाश जैन, गगन जैन, जय प्रकाश रिंकू जैन ने अपनी सहभागिता प्रदान की ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha