मालपुरा में विराजमान आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज स संघ के दर्शनार्थ जयपुर,फागी से अनेक श्रृद्धालुओं ने जाकर लिया मंगलमय आशीर्वाद

0
1

मालपुरा में विराजमान आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज स संघ के दर्शनार्थ जयपुर,फागी से अनेक श्रृद्धालुओं ने जाकर लिया मंगलमय आशीर्वाद

फागी संवाददाता

मालपुरा शहर में विराजमान आचार्य 108 श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के दर्शनार्थ जयपुर एवं फागी से अनेक श्रृद्धालुओं जाकर आज मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि आचार्य प्रज्ञा सागर जी मुनिराज का जयपुर शहर में मंगल प्रवेश हेतु जोर शोर से तैयारियां चल रही है कार्यक्रम में छोटा गिरनार बापू गांव के महामंत्री पारस बाकलीवाल ने बताया कि आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज कोटा, से जहाजपुर, केकड़ी , मालपुरा, डिग्गी, तथा विभिन्न कस्बों में धर्म की प्रभावना बढ़ाते हुए चाकसू शहर के आदिश्वर धाम में 29 जनवरी को महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होकर मंगलमय आशीर्वाद प्रदान करेंगे, कार्यक्रम में छोटा गिरनार बापू गांव के अध्यक्ष प्रकाश बाकलीवाल ने बताया कि आज गुरु आस्था परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक विवेक काला, राष्ट्रीय संरक्षक अनिल जैन बनेठा, आस्था परिवार राजस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र जी जैन, पारस बाकलीवाल निमोडिया, चेतन जैन, जीतू गंगवाल, रमेश जैन निमोडिया, दिनेश बज, श्योपुर जैन मंदिर के अध्यक्ष दिलीप जैन, सिद्धार्थ नगर मंदिर समिति के आशीष छाबड़ा, पारस जैन आगरा, राजाबाबू गोधा तथा निमोडिया के सरपंच अमित- पलक जैन सहित कई गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here